मिनरल वाटर की सीलबंद बोतल में निकला मच्छर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अपने स्वास्थ्य को लेकर लोग खानपान को लेकर बेहद सजग रहते हैं। यहां तक कि पानी पीने को लेकर भी वह प्रयास करते हैं कि एकदम शुद्ध पानी का प्रयोग किया जाये ताकि स्वास्थ्य बरकरार रहे। लेकिन देश की नामी गिरामी कम्पनियां जो बोतलबंद शुद्ध पानी बेचकर करोड़ों अरबों रूपए कमाती हैं और नामी गिरामी हस्तियों के विज्ञापन के जरिये जनता को लुभाती हैं लेकिन ऐसी सीलबंद पानी की बोतल में कीट पतंगे और मच्छर निकल आयें तो सहज ही अनुमान ल गाया जा सकता है कि ऐसी कम्पनियां लोगों के स्वास्थ्य के साथ किस प्रकार खिलवाड़ कर रही हैं। इसकी बानगी भी रूद्रपुर में देखने को मिली कि जब वरिष्ठ अधिवक्ता मनी बठला ने गत रात्रि रोडवेज बस अड्डे के सामने एक दुकान से सीलबंद पानी की 1-1लीटर की पांच बोतलें खरीदीं और उन्हें घर लेकर चले गये। घर जाकर उन्होंने व परिवार के सदस्यों ने एक एक कर पानी की बोतल खोल उसका प्रयोग किया लेकिन जैसे ही वह पानी की पांचवीं बोतल खोलने लगे तो देखा कि उस सीलबंद पानी की बोतल में मच्छर तैर रहा था जिस पर वह ठिठक गये और उन्होंने बोतल नहीं खोली। सीलबंद पानी की बोतल में मच्छर पाये जाने पर उनके परिजन भी हैरान रह गये कि जिस पानी को वह बेहद स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक मानकर उसका प्रयोग कर रहे हैं उस पानी की बोतल में भी मच्छर तैेर रहे हैैं। जिससे प्रतीत होता है कि सीलबंद बोतलों में पानी बेचने वाली कम्पनियां लोगों के स्वास्थ्य से किस प्रकार खिलवाड़ कर रही हैं।