विजय हत्याकांड का हुआ खुलासा

मृतक के ससुर को भेजा जेल, मृतक की सास और पत्नी हिरासत में

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ससुराल में फांसी पर लटके पाये गये विजय कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इस हत्याकांड में मृतक की सास और पत्नी भी शामिल थी। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेन्द्र पिंचा और सीओ हिमांशु शाह ने पत्रकारों को बताया कि गत दिनों पंतनगर निवासी सुरेंद्र पुत्र स्व. मोहन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि उसके साले विजय कुमार पुत्र स्व. राम गोपाल निवासी झा कालोनी पंतनगर का विवाह चार वर्ष पूर्व दूधियानगर निवासी अशोक कुमार जाटव की पुत्री कंचन के साथ हुआ था। विवाह के बाद कंचन अकसर मायके चली जाती थी। गत दिनों विजय अपनी पत्नी को लेने दूधियानगर आया जहां उसके सास ससुर व पत्नी ने मारपीट कर उसे बांधकर पंतनगर थाने ले ेगये जहां राजीनामा हो गया। बाद में ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या दिखाने के लिए घर के बरामदे में लटका दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और इसकी विवेचना एसएसआई कमलेश भट्ट को दी गयी। मामले की जांच के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूधियानगर निवासी अशोक कुमार पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अशोक ने बताया कि उसका दामाद नशे का आदी था और उसकी पुत्री व बच्चों को मारता पीटता था जिसके चलते उसकी पुत्री घर आ गयी। गत दिनों उसका दामाद नशे की हालत में वहां पहुंचा और जबरन उन्हें ले जाने की जिद करने लगा। कभी वह बिजली के तार पकड़ता था और कभी चाकू उठा रहा था जिस पर उसने पड़ोसियों की मदद से हाथ पैर बांध दिये और पंतनगर थाने ले गये जहां दोनों पक्षों का समझौता किया गया लेकिन विजय अपने बेटे को ले जाने का प्रयास करने लगा लेकिन वह साथ नहीं गया। बाद में विजय उनके घर आ गया और अपनी पत्नी व बच्चों को ले जाने की जिद करने लगा। जब उसे रोका तो वह नहीं माना और दोबारा नशे की हालत में घर पहुंच गया जिस पर उसने दुपट्टे से उसका गला पीछे की ओर खींच दिया जिससे वह गिर गया। जब उसे हिलाने डुलाने का प्रयास किया तो वह नहीं हिला जिस पर अशोक ने अपनी पत्नी और पुत्री की मदद से उसके गले में कपड़ा बांधकर छप्पर पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी अशोक को न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में केातवाल केसी भट्ट, एसआई लाखन सिंह, सतीश कापड़ी, सुधाकर जोशी, मंजू पंवार, कां. चन्द्रशेखर टाकुली शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.