सड़क हादसे में फायर ब्रिगेड कर्मी की मौत

परिजनों में कोहराम ,शोक में नानकमत्ता बाजार रहा बंद

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। सड़क हादसे में फायर ब्रिगेड में तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। पुलिसकर्मी की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया क्योंकि वह परिवार में इकलौता था। फायर ब्रिगेड कर्मी की मौत के बाद शहर में भी शोक की लहर दौड़ गयी और नानकमत्ता बाजार बंद रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम बिडौरा मझोला निवासी प्रकाश जोशी पुत्र देवकीनंदन फायर ब्रिगेड में तैनात था। वह अपने रिश्ते के भाई ग्राम बिडौरा निवासी उमेश जोशी पुत्र दयानंद जोशी के साथ वाहन संख्या यूके 06 वाई 4488 से नानकमत्ता आ रहा था कि तभी रास्ते में खटीमा से सितारगंज जा रहे कैंटर संख्या यूके 06 सीबी 4326 के साथ ग्राम पचपेड़ा में आमने सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भिड़ंत में प्रकाश और उमेश गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही फायर ब्रिगेड कर्मी प्रकाश की मौत हो गयी जबकि उमेश की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री है और अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। परिजनों ने बताया कि प्रकाश जोशी फायर बिग्रेड पुलिस कर्मी में नानकमत्ता में तैनात था। उसके निधन का समाचार पाते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी और बाजार बंद रहा। तमाम लोगों ने उनके आवास पहुंचकर गहरा शोक जताया। वहीं घायल उमेश जोशी गुरुद्वारा मार्ग में पुष्पा प्रियंका फोटो स्टूडियो दुकान संचालित करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.