ट्रंचिंग ग्राउण्ड के लिए प्रस्तावित भूमि का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गदरपुर के ग्राम रतनपुरा और रतनपुरी के बीच नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउण्ड को अन्यत्र हटाये जाने के लिए बीते दिनों विधाायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में कलेक्टेªट में किये गये प्रदर्शन के बाद गत सांय डीएम डा0 नीरज खैरवाल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने विधायक ठुकराल के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, किसानों और अन्य ग्रामीणों की राय भी ली। निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम जगदीश काण्डपाल, एसडीएम गदपुर एपी वाजपेयी, गदरपुर ईओ हरि चरण सिंह, तहसीलदार, कानूनगो को विधायक ठुकराल ने बताया कि नगर पालिका गदरपुर द्वारा रतनपुरा में ट्रंचिग ग्राउण्ड बनाने का जो निर्णय लिया गया है वह जनभावनाओं के विपरीत है ंक्योंकि ग्राम की आबादी बिल्कुल समीप है तथा पास ही नहर एवं मंदिर, गुरूद्वारा और शिक्षण संस्थायें भी है। इतना ही नहीं प्रस्तावित स्थल से कुछ ही दूरी पर पदमश्री वैद्य बालेंदु द्वारा संचालित कैंसर चिकित्सालय भी संचालित है। जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रतनपुरा में ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाये जाने से ग्रामीणों का जीवन स्तर तो प्रभावित होगा ही साथ ही फसलों को भी इसका नुकसान पहुंचेगा। साथ ही चिकित्सालय आने वाले मरीजों के साथ भी यह खिलवाड़ होगा। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने बताया कि जनहित में ग्राम रतनपुरा में ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाया जाना उचित नहीं है इस पर रोक लगायी जाये। एडीएम ने जनप्रतिनिधियों, किसानों और ग्रामीणों की राय लेने के बाद कहा कि वह स्थिति से डीएम को अवगत करायेंगे। इस दौरान विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह मक्कड़, बलविंदर सिंह मक्कड़, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, राकेश बत्र, सुब्रत बाछाड़, विप्लव विश्वास, बलकार सिंह,कृपाल सिंह,उज्जवल सिंह, परम जीत सिंह,गुरबचन सिंह,संता सिंह, राजेन्द्र सिंह, जीत सिंह,जरनैल सिंह, गुरमुख सिंह, अमर सिंह, गुरबाज सिंह, रामवृक्ष, करनैल सिंह, साहब सिंह, हरप्रीत सिंह,गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह,जगदीश लाल,गुरदीप सिंह,महेन्द्र सिंह, रामचरण, जोगेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरविदर सिंह, ईश्वर सिंह, कुलवंत सिंह, करमजीत सिंह, सुभाष कुमार, अमरीक सिंह, उत्तम सिंह, नौनिहाल सिंह, राम समध, डा0 बलविंदर सिंह, सुखावती देवी, दुर्गावती, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.