लाखों की स्मैक सहित दो तस्कर दबोचे

बरेली से स्मैक लाकर रूद्रपुर, किच्छा व हल्द्वानी में बेचते थे

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
हल्द्वानी। बरेली से लाकर हल्द्वानी और रूद्रपुर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्रतारर कर लिया। दोनों तस्करों के कब्जे से भारी मात्र में स्मैक व नकदी बरामद की गयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और हल्द्वानी के जिस मकान में वह किराये पर रहते थे उस मकान मालिक का भी सत्यापन न कराने पर हजारों रूपए का पुलिस ने चालान काट दिया। एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी अमित श्रीवास्तव और सीओ दिनेश्ेा चंद ढौढियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदिरानगर रेलवे क्रासिंग के समीप दरउ किच्छा निवासी जीशान पुत्र सलीम खान और राशिद खान पुत्र साबिर खान को धर दबोचा। जीशान के कब्जे से पुलिस ने 30ग्राम और राशिद के कब्जे से 20ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों से मोबाइल, 4200 रूपए की नकदी और बाइक संख्या यूके04आर/1915 भी जब्त कर ली। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि यह स्मैक देवरनिया जिला बरेली के रहने वाले मियां नामक व्यक्ति से लाते थे और रूद्रपुर, किच्छा, काठगोदाम, बनभ्ज्ञूलपुरा, हल्द्वानी, मंगलपड़ाव, लामाचैड़ और मुखानी में महंगे दामों पर बेचते थे। तस्करों ने बताया कि वह बनभूलपुरा में मुशर्रफ पुत्र अब्दुल हसन के यहां किराये पर रहते थे जिस पर पुलिस टीम ने मकान मालिक से सत्यापन के संदर्भ में पूछताछ की तो पता चला कि दोनों का सत्यापन नहीं हुआ था। पुलिस ने मौके पर ही मकान मालिक का 5हजार रूपए का चालान काट दिया। पुलिस के मुताबिक जीशान किच्छा व राशिद सिडकुल थाना पंतनगर में भी स्मैक तस्करी को लेकर जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा दिनेश नाथ महन्त, दिनेश कुमार पन्त प्रभारी एसओजी नैनीताल ,एसआई कृपाल सिंह,कां. परवेज अली, मुन्ना सिंह, चन्द्र प्रकाश शामिल थे। एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.