हादसे में दो युवकों की मौत

किच्छा रोड पर ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराई बाइक

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। गतरात्रि सड़क हादसे में दो युवकों की मौतहो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गतरात्रि वार्ड 7 इमली मोहल्ला निवासी 22वर्षीय गोविंदा पुत्र राजाराम अपने साथी 28वर्षीय नन्हें उर्फ राजेश पुत्र स्व. राजकुमार और धरम राज पुत्र बाबूराम के साथ बाइक संख्या यूके- 06 एई/ 6259 पर सवार होकर रूद्रपुर से किच्छा जा रहे थे। इसी दौरान किच्छा रोड पर मीक फार्मा कम्पनी के सामने अज्ञात ट्रक की बाइक से टक्कर हो गयी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी जिसमें तीनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। वहां से गुजर रहे भाजपा नेता अजय तिवारी ने तत्काल तीनों को अपने वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गोविंदा और नन्हें को मृत घोषित कर दिया जबकि धर्मराज की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। गोविंदा दो भाईयों में बड़ा था और अविवाहित था तथा राजेश 6 भाई बहनों में तीसरे नम्बर का था। धरमपाल विवाहित था और भाई बहनों में छोटा था। गोविंदा सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था और नन्हें पेंटर था जबकि धर्मराज डीजे आपरेटर है। दोनों युवकों कीमौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढाढस बंधाया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.