पीएसी सेनानायक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

0

रूद्रपुर। पीएसी महिला कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ की गयी अभद्रता और हमले के मामले को लेकर पत्रकारों का शिष्टमंडल 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर पहुंचा जहां सेनानायक ददनपाल को घटना की विस्तार से जानकारी दी गयी। सेनानायक ने कहा कि मामले की पूरी जांच करायी जायेगी और उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने पंतनगर थानाध्यक्ष व अधीनस्थ अधिकारी को मामले की जांच कर तुरन्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने घटना पर खेद भी जताया। सेनानायक से मिलने वालों में रूद्रपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष केवल कृष्ण बतरा, महामंत्री परम पाल सुखीजा, कंचन वर्मा,अजय जोशी,फणीेन्द्र गुप्ता, भरत शाह,अमित गुम्बर, मुकेश गुप्ता, मनोज आर्या, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला, चेतन बतरा,संदीप जुनेजा,भाष्कर पोखरियाल, राहुल जोशी, विकास कुमार,विनोद भण्डारी,मुम्त्याज अहमद, नरोत्तम दुबे, धन सिंह, बबलू पाल, सर्वेश तिवारी, दीपक शर्मा, संजय गुप्ता,शुभोदिती मण्डल, धीरज जोशी, तापस आदि सहित पत्रकार शामिल थे। उधर मामले में महिला पीएसी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी सेनानायक से दूरभाष पर वार्ता की। ठुकराल ने कहा कि पत्रकार धींगरा के साथ हुई अभद्रता व मारपीट बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर महिला पीएसीकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाये। सेनानायक ने विधायक को आश्वस्त किया कि महिला पीएसी कर्मी ने जिस प्रकार से वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता व मारपीट की है वह गंभीर प्रश्न है और इस मामले में जांच के बाद महिला पीएसी कर्मी के खिलाफ अवश्य कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.