पीएसी महिलाकर्मी ने पत्रकार पर किया हमला
जिला चिकित्सालय में घायल महिला की फोटो खींचने पर महिला पीएसी कर्मी ने दिखाई दबंगई
रूद्रपुर। जिला चिकित्सालय में कवरेज के लिए गये पत्रकार प्रमोद धींगरा पर आज प्रातः 31वीं वाहिनी पीएसी की महिला कर्मी ने अभद्रता करते हुए हमला कर दिया। महिला पीएसी कर्मी अपने पति की फैक्ट्री में काम करने के दौरान घायल हुई महिला का ईलाज कराने अस्पताल आई थी। फैक्ट्री में घायल हुई महिला का जब उपचार के दौरान फोटो खींच गया था उसके साथ मौजूद महिला पीएसी कर्मी आग बबूला हो गयी और उसने चिकित्सालय परिसर में पत्रकार के साथ गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। चिकित्सालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों व चिकित्सकों ने पत्रकार को महिला के हमले से बचाया। पत्रकार पर हमले की सूचना मिलने पर कई पत्रकार पंतनगर थानाध्यक्ष, सिडकुल चैकी प्रभारी, पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत तमाम लोग जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। पत्रकार धींगरा की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार उत्तरांचल दर्पण के पत्रकार हल्द्वानी निवासी प्रमोद धींगरा आज प्रातः जिला चिकित्सालय में कवरेज के लिए गये थे। इस बीच अस्पताल में ग्राम बहादराबाद बहेड़ी बरेली निवासी द्रोपदी पत्नी कोमिल राम को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। यह महिला ट्रांजिट कैंप में फुटबाल मैदान के समीप कील बनाने की फैक्ट्री विश्वकर्मा इजीनियरिंग में काम करती है आज सुबह फैक्ट्री में काम करने के दौरान उक्त महिला की उंगलियां कट गयीं थी। जिसे उपचार के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी की महिला कर्मी सुगंधरा शाही और उसका पति फैक्ट्री स्वामी दिग्विजय सिंह जिला चिकित्सालय लाये थे। पत्रकार धींगरा ने जब घायल महिला की फोटो खींची तो पीएसी महिलाकर्मी पत्रकार से कहने लगी कि फोटो तुरन्त डिलीट करो। ऐसा न करने पर धमकी देने लगी। पीएसी महिलाकर्मी और उसका पति गाली गलौच करने लगे। ड्रेसिंग रूम के बाहर आने पर पीएसी महिलाकर्मी ने पत्रकार धींगरा से गाली गलौच करते हुए उन पर हमला कर दिया और कपड़े फाड़ दिये। मौके पर मौजूद चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मियों ने पीएसी महिलाकर्मी को रोका। पत्रकार धींगरा जब अपने बचाव में ओपीडी कक्ष में पहुंचे जहां चिकित्सक डॉ. गौरव अग्रवाल मौजूद थे। पीएसी महिलाकर्मी ओपीडी कक्ष में भी आ धमकी और चिकित्सक के सामने पुनः पत्रकार धींगरा पर गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पीएसी महिलाकर्मी को ओपीडी कक्ष से बाहर निकाला। पत्रकार धींगरा ने घटना की सूचना एएसपी देवेंद्र पिंचा सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों व पत्रकार साथियों को दी। सूचना मिलते ही कई पत्रकार वहां पहुंच गये। साथ ही पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सिडकुल चैकी प्रभारीकेजी मठपाल पुलिसकर्मियों के साथ जिला चिकित्सालय आ पहुंचे जहां पीएसी महिलाकर्मी ने पुनः पत्रकार धींगरा व अन्य मौजूद पत्रकारों से अभद्रता शुरू कर दी और धमकियां देने लगी। चैकी प्रभारी मठपाल ने किसी तरह उसे शान्त किया। इसी बीच पीएसी महिलाकर्मी का पति पत्रकारों को धमकाने लगा और हाथापाई पर उतर आया। चैकी प्रभारी ने उसे डांट डपट कर शांत किया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत तमाम लोग भी आ पहुंचे। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी पत्रकार धींगरा से घटना की जानकारी ली। इधर 31वीं वाहिनी पीएसी के कई अधिकारी व कर्मी भी जिला चिकित्सालय आये और उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही। पत्रकार धींगरा द्वारा पंतनगर थानाध्यक्ष को मामले की तहरीर सौंप दी गयी है।