लोन के नाम पर ठगी मामले में महिलाओं ने किया घेराव
सितारगंज। एक महिला एजेंट ने लोन देने वाली कंपनी के एमडी और अन्य कर्मचारियों पर ठगी का आरोप लगाते हुये आज कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया है। बताते चले कि सोमवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि लोन दिलाने के नाम पर क्षेत्र के कई लोगो को एक कंपनी ने ठगा है। उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए उठाया है। महिला ने बताया कि मुरादाबाद की एक लोन कंपनी ने नगर के अमरिया चैराहा पर कार्यालय खोला है। उन्होंने इस कंपनी में बतौर एजेंट काम किया और लगभग 11 हजार एडवाइजर बनाए। इनसे 425 रुपये प्रति के हिसाब से राशि भी ली गई। बताया कि इन लोगों को दस से 20 हजार लोन दिया जाना था। कहा कि कंपनी को उसने 30 समूहों का लगभग एक हजार 250 रुपये अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से कोटक महिंद्रा के खाते में डाल दिया था। आरोप लगाया गया कि अब कंपनी के निदेशक और अन्य कर्मचारियों के सदस्यों को न तो लोन दिया जा रहा है। और न ही उनकी राशि लौटाई जा रही है। आरोपी डायरेक्टर भी ठगी करके फरार हो गया है। उन्होंने पुलिस को कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए उठाया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।