एनएच का निर्माण पूरा नहीं होने के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

0

किच्छा। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष दिलबाग सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने थाना पुल भटटा क्षेत्र अंतर्गत सितारगंज मार्ग पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रारंभ किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि विगत लंबे समय से एनएच निर्माण में जुटी गल्फार कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे मार्ग पर बसे अनेक ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून तक अगर एनएच निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। उन्होेंने कहा कि 6 वर्ष बीत जाने पर भी पुलभटटा पर फ्लाईओवर का काम अधर में लटका हुआ है। टोल टैक्स में वाहन स्वामियों का पास भी नहीं बनाया जा रहा। यदि शीघ्र उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो वे अनिश्चित कालीन धरना देंगे। इस दौरान सुरेश पपनेजा, हरीश पनेरु, छत्रपाल कश्यप, तसलीम रजा सलमानी, मेहर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, उत्तम आचार्य जसविंदर सिंह मेजर सिंह राजू प्रधान शरीफ अहमद सुनील कुमार परमजीत सिंह, प्रेमराज, जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

एनएच की बदहाली पर सिर मुड़वाया

किच्छा। एनएच की बदहाली पर पुलभट्टा में धरना प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेसी नेता ने धरना स्थल पर ही अपना सर मुंडवा लिया।।बता दें ग्राम प्रधान संघ ने एनएच की बदहाली को लेकर धरना देने का ऐलान किया था जिसको लेकर आज पुलभट्टा में ग्राम प्रधान संघ से जुड़े कुछ लोगों के साथ साथ कांग्रेसी भी धरना स्थल पर आ गए। लोगों का आरोप था कि पुलभट्टðे से लेकर शंकर फार्म तक एनएच 74 खटीमा पानीपत मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा पर टोल ले लिया जाता है किंतु राष्ट्रीय राज्य मार्ग बदहाल है। इस दौरान कांग्रेसी नेता शिव नारायण ने धरना स्थल पर ही अपना सर मुडवा लिया। धरना स्थल में मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर जल्दी एनएच 74 ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.