जस्टिस आलोक वर्मा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

0

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुत्तफ अपर न्याया धीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस वर्मा के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या दस हो गई है, जबकि मुख्य न्यायाधीश समेत न्यायाधीशों के कुल 11 पद हैं। सुबह करीब साढ़े नौ बजे रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत ने राष्ट्रपति की ओर से की गई नियुत्तिफ, विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना व राज्यपाल की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने को अधिकृत करने संबंधी अधिसूचना का वाचन किया। इस अवसर पर जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस मनोज कुमार तिवारी, जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, जस्टिस एनएस धानिक, जस्टिस रमेश खुल्बे, जस्टिस रवींद्र मैठाणी, महाधिवत्तफा एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवत्तफा परेश त्रिपाठी, शासकीय अधिवत्तफा जीएस संधू, जिला जज नरेंद्र दत्त, पूर्व जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता, जस्टिस यूसी ध्यानी, जस्टिस इरशाद हुसैन, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव प्रशांत जोशी, रजिस्ट्रार अनुज संगल, हाईकोर्ट बार एशोसिएशन अध्यक्ष पूरन बिष्ट, सचिव जयवर्धन कांडपाल, वरिष्ठ अधिवत्तफा डीके शर्मा, विजय भट्टð, पंकज पुरोहित समेत सैकड़ों अधिवत्तफा व न्यायिक अधिकारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.