गांव में ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन
गदरपुर। ग्राम रतनपुरा में मंदिर के समीप ट्रचिंग ग्राउंड बनाने के विरुद्ध ग्राम वासियों और ग्राम प्रधानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण लोग एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा मांग उठाई गई कि ट्रचिंग ग्राउंड के साथ में मंदिर बना है। इस स्थान पर वर्ष में दो बार भंडारा होता है एवं दुर्गा पूजा का आयोजन भी किया जाता है तथा समय-समय पर सत्संग इत्यादि किया जाता है। छठ पूजा का भी आयोजन किया जाता है। ट्रंचिंग ग्राउण्ड से बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहेगा। गौरतलब है कि बीती 25 मई को विधायक राजकुमार ठुकराल एवं विभिन्न ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने इस मामले में ज्ञापन भी प्रेषित किया था। विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गदरपुर नगरपालिका का कूड़ा फेंकने के लिए ट्रचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया था। आज धरना प्रदर्शन में अलखदेवा के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह मक्कड़, महतोष के नबी जान ,जाफरपुर से राजू बठला, बीडीसी मेंबर ध्यान सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार गुरबचन सिंह, अशोक खेड़ा, सचिंद्र पाल सिंह, हनी बत्रा, प्रभजोत सिंह खेड़ा, आरती देवी, सरोज रानी एवं श्रीमती बिंदु आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।