भाजपा की सरकार में किसान परेशान: हरदा

विधानसभा उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत

0

देहरादून(उद संवाददाता)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच आज दूसरे दिन पूर्व सीएम विधानसभा भवन के बाहर उपवास पर बैठे। उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। मीडिया वाता करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में आम जनता महंगाई से परेशान है। प्याज से लेकर राशन तेल, लहसुन, गैस आदि चीजों के दाम आसमान छू रहे है। भाजपा सरकार बहुमत के अहंकार में डूबी है। मुख्यमंत्री विधानसभ क्षेत्र डोईवाला में की चीनी मिल का भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया। किसानों की आवाज को उठाने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के लिये जुटी हुई है। किसानों को मजबूर किया जा रहा है। राज्य के बाहरी प्रदेशो ंसे गन्ना मंगाकर पेराई की जा रही। चीनी मिलों के समक्ष किसान खड़े है,दर्द से चीख रहे है लेकिन तौल केंद्र को शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिये राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई है। किसान औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो गये है। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने फसलों का मूल्य घोषित  नहीं जबकि तौल केंद्र ठप पड़े हुए हैं। श्री रावत ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के लिये बुद्धि शुद्धि हवन किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकता ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.