हल्द्वानी में कोरोना से एक की मौत

चम्पावत निवासी मृतक का एसटीएच में चल रहा था उपचार

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। कोरोना से प्रदेश में आज एक और मौत का मामला सामने आया है। चम्पावत जिले में कोरोना संक्रमित युवक की मौत मौत हो गई। उसका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था । 24 मई को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसको एसटीएच में भर्ती कराया गया था। प्रदेश में कोरोना से ये सातवीं मौत है। हालांकि मृतक को कई और गंभीर बिमारियां थी।जानकारी मिली है कि चंपावत निवासी 45 साल के व्यत्तिफ को डायबिटीज और पेट संबंधी बिमारी थी। जिसे 25 मई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। आज उसकी मौत हो गई। वहीं कुमाऊं में कोरोना पाॅजिटिव 20 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में पांच, तीन नैनीताल और चंपावत में छह लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। नैनीताल जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या 236 हो गई है जबकि कुल संक्रमित 264 मिल चुके हैं। वहीं ऊध्मसिंहनगर जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 70 , अल्मोड़ा में 63, पिथौरागढ़ में 27, बागेश्वर 21 और चंपावत में अब तक 27 केस मिल चुके हैं। कुमाऊं मंडल में कुल 419 केस एक्टिव हैं, जबकि कुल 490 मिल चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.