अधिक दाम पर सब्जियां बेची तो दर्ज होगा मुकदमा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि थोक मण्डी तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सब्जियों के फुटकर दाम निर्धारित कर दिये है। उन्होने कहा कि संज्ञान मे आया है कि बहुत से फुटकर सब्जी विक्रेता निर्धारित दर से दोगुनी या तिगुनी दर पर सब्जियां बेच रहे है। इस बात पर नाराजगी व्यत्तफ करते हुये उन्होने कहा कि इस प्रकार का कृत्य एवं ऊंचे दामों पर सब्जियों की बिक्री कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होेने कहा कि संक्रमण के काल में फुटकर सब्जी विक्रेता मनमाने दरों पर सब्जी बेचकर उपभोत्तफाअंो का शोषण कर रहे है। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि सभी फुटकर विक्रेता निर्धारित दरों पर ही सब्जियां बेचें नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित विक्रेताओं पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जायेगा। उन्होनेे बताया कि सब्जी की दरों के चैकिंग के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कैलाश टोलिया तथा जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन की कमेटी बनाई गयी है जो कि ऐसे सब्जी विक्रेताओं पर नजर रखे हुये है। उन्होने बताया कि निर्धारित दरों से ऊंची दर पर नैनीताल व हल्द्वानी के 10 फुटकर विके्रताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ऐसे लोग यह ना समझे कि प्रशासन की उनके ऊपर नजर नही है। उन्होने कहा कि जो गैस एजेन्सियां गैस के सिलन्डरों की होम डिलीवरी कर रही हैं उनके वाहनों मे डिलीवरी मैन के लिए सेनिटाइजर नही दिये गये है लिहाजा सभी गैस एजेन्सियां सुनिश्चित करें कि सिलेन्डर डिलीवरी के समय वाहन में अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध हो। यदि ऐसा नही होता है तो गैस डिलीवरी वाले वाहन भी सीज कर दिये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.