चोरों ने मंदिर से मूर्तियां, नगदी और जेवर उड़ाये

छत काटकर मंदिर में घुसे चोर

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन में अज्ञात चोरों ने मंदिर की छत काटकर चोरी की एक और दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते भगवान की बेशकीमती मूर्तियां व हजारों की नकदी समेट ली। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मंदिर के पुजारी से गहन पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए चोरों का सुराग लगाना शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक टीचर्स कालोनी के नजदीक स्थित चामुंडा मंदिर में आज सुबह लगभग पांच बजे मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंदिर के ताले खोलकर पूजा करने के लिए जैसे ही अंदर प्रवेश किया वह अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गये। मंदिर में सबसे पहले सामने मां सरस्वती और बालाजी की मूर्तियां गायब थी। मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। हवन के लिए उपयोग में आने वाला तांबे का पात्र भी गायब था। मंदिर के दानपात्र से नकदी भी साफ थी। इस पर उन्होंने भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को मामले की सूचना दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह मौके पर पहुंच गये। मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट कटी हुई थी। जहां से चोर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटकर कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया था। हालांकि एक कैमरे पर उनकी नजर नहीं पड़ी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर से सरस्वती देवी तथा बालाजी की ढाई फिट की मूर्ति व हनुमान जी की 5 किलो की गदा के अलावा त्रिशूल देवी की चांदी की पाजेब, बिछुये, चांदी का हार, पीतल के बर्तन, गुल्लक से दस हजार लगभग नकदी व आलमारी में रखे पीतल के बर्तन चोरी हुये हैं। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी चोरी के ऐसे ही एक अन्य मामले में मोहल्ला पक्काकोट स्थित नागनाथ मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पेटी से हजारों की नदी चोरी कर लिया था। चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से यहां क्षेत्र में भाई का माहौल व्याप्त है।
चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक दबोचा
काशीपुर। आज तड़के चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को मोहल्ले वासियों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। कटोरा ताल चैकी इंचार्ज मदन बिष्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। वह चोरी के आरोप में पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पता चला है कि मोहल्ला शिवनगर काॅलोनी निवासी विकास अरोरा का परिवार रात जब गहरी नींद सोया था इसी दौरान तड़के लगभग 3 बजे एक युवक चोरी की नियत से दबे पांव उनके घर में घुस गया। इस दौरान जाम होने पर स्थानीय लोगों की मदद से चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला अल्ली खां निवासी सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन बताया। पुलिस ने बताया कि वह पूर्व में संगीन आरोपों में कई बार जेल की हवा खा चुका है। लाॅक डाउन में भी एक बार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.