अब राजीव घई बने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की कोर कमेटी द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व देहरादून में आयोजित बैठक में जहां पूर्व काबीना मंत्री तिलक राज बेहड़ को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था तो वही आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की देहरादून में ही आयोजित बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का समाचार सामने आया है। बताया जाता है कि आज की उत्तरांचल पंजाबी महासभा की कार्यकारिणी की बैठक में पंजाबी महासभा की 20 इकाईयों में से 18 इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुनील खेड़ा ने महासभा की लोकतांत्रिक प्रणाली को सभी के समक्ष रखा और उसके उपरांत कुमाऊँ प्रभारी नरेंद्र अरोरा ने पूर्व वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। इस बैठक में पंजाबी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिये सर्वसम्मति से सभा के सरपरस्त एस. पी. कोचर एवं संरक्षक विधायक राजकुमार ठुकराल को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। श्री कोचर एवं विधायक ठुकराल सहित महासभा के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। जिसमें देहरादून महानगर अध्यक्ष जी. एस. आनन्द ने राजीव घई के नाम का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में राजीव घई के एकमात्र नामांकन के पश्चात उन्हे निर्विरोध पंजाबी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। बताया जाता है कि प्रदेश की 20 में से 18 इकाईयों के उपस्थित पदाधिकारियों एवं कोर कमेटी के सात सदस्यों द्वारा उत्तरांचल पंजाबी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक में जी. एस. आनंद,जगदीश पाहवा,सुनील खेड़ा,अश्विन छाबड़ा,नरेंद्र अरोरा, देवेंद्र सिंह मोंटी ,अमित सचदेवा ,वी. के. तुली, गिरीश बक्शी, ए. के. सूद, दिलबाग, जे. एस. बाली , खरबंदा जी, जसबीर सिंह, डम्पी ओबेरॉय , संजीव ग्रोवर ,राजकुमार गावा, हरीश जलहोत्रा , राजकुमार फुटेला , आशीष छाबड़ा , पंकज कालरा , सेवा सिंह मठारु ,नरेश छाबड़ा,गुरुमीत सिंह, डॉ. कक्कड़ , अमरजीत सिंह , अमरजीत सिंह कुकरेजा, गुरनाम सिंह, विजेन्दर पाल सिंह, नरेंद्र सिंह सेठी ,अनिल खुराना आदि भी मौजूद थे।