उत्तराखंड प्रवासियों की वापिसी पर चुघ ने सीएम और कमिश्नर का जताया आभार

0

उत्तराखंड प्रवासियों की वापिसी पर चुघ ने सीएम और कमिश्नर का जताया आभार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व के साथ साथ भारत में भी लगे लाॅकडाउन को लगभग डेढ़ माह हो चुका हैं। इस दौरान उत्तराखंड के प्रवासी भी भारत के कई अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। इन उत्तराखंड प्रवासियों को उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व वरिष्ठ अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से सबकी सकुशल घर वापसी करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में कुमाऊँ से भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड सरकार की बसे देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंडियों को वापस ले कर लौटने लगी है। कल शाम 70 बसे गुरुग्राम(गुड़गांव), हरियाणा से लेकर रुद्रपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास पहुँच चुकी हैं। जहाँ सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सबको रखा गया है। इसी तर्ज पर अब कुमाऊँ आयुक्त नीरज खैरवाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा आगे विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने की योजना बनाई जा रही है। इस सरहानीय कार्य के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ कुमाऊँ आयुक्त नीरज खैरवाल व उनकी पूरी टीम का कुमाऊँ के आम जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ। आपका प्रयास कई परिवार की खुशियां बन रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.