भाजपा सुप्रीमो नड्डा ने कोविड 19 पर ली जानकारी
भाजपा सुप्रीमो नड्डा ने कोविड 19 पर ली जानकारी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षो के साथ मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोविड-19 के संदर्भ मे बातचीत की। इसी क्रम में उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनु गंगवार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ता करते हुए जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी है। श्रीमती रेनु गंगवार द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत उधम सिंह नगर द्वारा पूरे जनपद में 10 लाख रुपए के मास्क और सेनेटाइजर पूरे जनपद में वितरित किये गए हैं। साथ ही मोदी रसोई व जनपद के विभिन्न गरीब वस्तियों में कच्चे राशन का वितरण किया गया है। जिसके लिये 11 लाख रुपए उनके द्वारा निजी रूप से खर्च किये गये है। श्रीमती गंगवार ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ0नीरज खैरवाल द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ ही गरीब,मजदूर एवं असहाय वर्ग की पूरी तरीके से मदद की जा रही है। उनके द्वारा लाॅक डाॅउन के नियमों का पालन सख्ती से करवाये जाने के चलते जिले में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम लगी हुई है। वीडियो कॉलिंग के दौरान श्री नड्डा द्वारा कोरोना के साथ साथ जनपद में हो रहे विकास कार्यो के सम्बन्ध में भी श्रीमति गंगवार से चर्चा की और साथ ही अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का फीडबैक भी लिया गया है।