व्यापारी नेताओं के बीच सुलह से माहौल हुआ शांत
व्यापारी नेताओं के बीच सुलह से माहौल हुआ शांत
रुद्रपुर। नगर के दो व्यापारियों के बीच चले आ रहे विवाद के खत्म होने से जहां व्यापारियों ने राहत की सास ली है तो वही इसे शहर के भाईचारे के लिये भी अच्छा माना जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि यदि व्यापारी नेताओं के बीच ऐसे ही खींचतान चलती रहती तो इससे व्यापारियों को ही नुकसान उठाना पड़ता। विदित हो कि गत दिवस दो व्यापारी नेताओं में चल रहा विवाद उस समय समाप्त हो गया, जब एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें अपने गले लगाया और उनकी नाराजगी को दूर कर मिलकर साथ चलने का संकल्प लिया। कल सुबह व्यापारी नेता विजय फुटेला एलायंस कॉलोनी स्थित देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान विजय के साथ उनके पिता जीवन लाल, भाई अजय, कमल व पुत्र सागर भी मौजूद थे। उन्होंने गुरमीत के आवास पर पहुंच पिछले दिनों हुए घटनाक्रम को गलत-फहमी का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कई बार ना चाहकर भी ऐसा काम हो जाता है, जो व्यक्ति जीवन में करना नहीं चाहता। इस मौके पर वहां मौजूद वरिष्ठ व्यापारी नेता नरेन्द्र अरोरा, वेद ठुकराल ने भी समझाते हुये भविष्य में ऐसा ना करने की नसीहत दी। गुरमीत के आवास पर पहले से ही मौजूद एडवोकेट परमजीत सिंह, डॉ. प्रदीप अदलखा, राजकुमार फुटेला, राजकुमार खानीजो ने भी मिलजुलकर रहने की सलाह दी। इस दौरान देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि वे सदैव व्यापारी हितों की लड़ाई को लड़ते हैं और निस्वार्थ भाव से सेवा का काम करते हैं। उन्होंने इस बात पर खासी चिंता व्यक्त की, कि जिला प्रशासन की एक कार्यवाही पर व्यापारी नेता विजय ने बगैर सोचे समझे सोशल मीडिया पर जो बयान दिया, उससे उन्हें आघात लगा था। कुल मिलाकर कल इस मामले का मिलजुलकर पटाक्षेप कर दिया गया है।