30 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गदरपुर थाना पुलिस ने नशा तस्करों के विरूद्ध बढ़ी कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान एक वाहन से करीब 30 लाख रूपये कीमत की अवैध अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गदरपुर के साथ पुलिस टीम द्वारा गत सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन संख्या यूके 06 बीएफ 1900 को रोककर चैक किया गया। ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्तियो को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछा तोण्क ने गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया इसके पास से तलाशी में कुल 21500 रूपये नकद व 02 मोबाईल फोन बरामद हुए व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया । तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। एसएसपी ने बताया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन कार की डिक्की से 3.002 किग्रा.अवैध अफीम व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ । बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग तीस लाख रूपये है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर, राजेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष गदरपुर, कानि. बलवन्त सिंह,नकुल जाटव व गोरख नाथ शामिल थे। खुलासा के दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह, एसओ केलाखेड़ा ललित मोहन रावल भी मौजूद थे।