रुड़की में जलभराव को लेकर पानी में धरने पर बैठे  हरीश रावत

0

हरिद्वार । प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पिछले चार दिनों से साऊथ सिविल लाइन रुड़की में पानी भरा हुआ है। जिसके विरोध में हरीश रावत मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। जबकि कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं। पिछले चार दिनों से साऊथ सिविल लाइन रुड़की में भरे पानी को लेकर आज पूर्व सीएम हरीश रावत मोके पर पहुँचे। पूर्व सीएम इलाके में भरे हुए पानी मे ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। हरीश रावत ने कहा है कि जब तक प्रशासन साऊथ सिविल लाइन के लोगों को आश्वासन नही देता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी व्यवस्था ठीक नही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बारिश में पानी तो भर गया पर स्थानीय मेयर या विधायक इस चार दिनों से भरे पानी की निकासी की व्यवस्था नही कर पाए। उन्होंने कहा कि आखिरकार ये जनप्रतिनिधि होने के नाम पर क्या कर रहे हैं ? बता दें कि इस से पहले दिन में उन्होंने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। पूर्व विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने भी सरकार और रूड़की के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन के लोगों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद जलनिकासी की व्यवस्था ना कर पाना बहुत ही दुख की बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.