वन कर्मियों पर हमला कर ट्रैक्टर ट्राली लूट ले गए तस्कर

0

रामनगर। रामनगर में जहां एक और अवैध खनन को लेकर लगातार वन विभाग और वन निगम चर्चाओं में रहता है तो वही खनन माफियाओं द्वारा वन कर्मचारियों के साथ मारपीट भी आम बात हो गई है। अब खनन माफियाओं के साथ ही लकड़ी तस्कर भी वन कर्मियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं तथा लकड़ी तस्कर भी खुलेआम जहां एक और जंगलों से पेड़ काट कर ले जा रहे हैं तो वही इन्हें रोकने पर तस्कर कर्मचारियों को अपना निशाना भी बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तराई पश्चिमी वन प्रभाग की ज्वाला वन बीट क्षेत्र का सामने आया है जहां लकड़ी तस्करों ने वन निगम कर्मचारियों के अलावा निगम ठेकेदार के साथ एवं तराई पश्चिमी वन विभाग के वीट वाचर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं लकड़ी तस्कर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली जबरन लूट कर ले गए। जिसके बाद निगम एवं वन विभाग में हड़कम्प मचा है। हालांकि वन विभाग कर्मचारियों पर हमला करने आए एक लकड़ी तस्कर की बंदूक वन कर्मियों ने छीन कर पुलिस के हवाले कर दी। घटना के संबंध में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि लकड़ी तस्करों द्वारा इस क्षेत्र में शनिवार को भी इसी प्रकार की घटना की गई और जब वन निगम कर्मचारी लौट में कटी लकड़ी को लेने वाहनों से जा रहे थे तो तस्करों द्वारा रास्ते में कीलें लगा दी गई थी जिससे कई वाहनों में पंचर हो गया तथा रविवार की रात फिर से लकड़ी तस्करों ने वन निगम वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया जिसमें विभाग का एक कर्मचारी चोटिल हुआ है जिस की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया पूर्व में भी विभाग द्वारा पुलिस को दो अलग-अलग तहरीर सौंपी गई थी डीएफओ ने बताया कि वन विभाग द्वारा तो इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन निगम द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ ना तो कोई तहरीर दी गई है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में निगम के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने के साथ ही मामले की जांच कराई जाएगी कथा जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.