टैक्सी में 40 किलो के प्रतिबन्धित कछुवे की तस्करी करता एक गिरफ्तार, साथी फरार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। दिनेशपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान जगदीशपुर मोड़ के पास टैक्सी में कछुए की तस्करी करते एक तस्कर को 40 किलो से अधिक वजन के एक कछुए के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। इस आशय की जानकारी देते हुए एस एस पी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थानाध्यक्ष दिनेशपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा गत दिवस वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर से यह सूचना मिलने पर कि कार संख्या यूके 06 टी ए 6148 जो डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की ओर आ रही है जिसमे दो व्यक्ति । कछुवा लेकर आ रहे हैं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदीशपुर मोड पर पहुच कर डाबर फैक्ट्री की तरफ से आ रहे उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया तो उक्त कार के चालक द्वारा वाहन को रोककर तुरन्त खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु धान के खेतो से होते हुए एक व्यक्ति भागने मे सफल रहा तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ मे उसने अपना नाम पता मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 1 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे मे रखा हुआ एक बड़ा कछुवा बरामद हुआ। भागे हुए व्यक्ति का नाम कार चालक महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला उत्तर प्रदेश बताया गया। बरामद कछुवे का वजन किया गया तो उक्त कछुवे का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला। पुलिस ने बरामद कछुआ कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.