विधायक प्रतिनिधि लिखी गाड़ी के चालान पर भाजपाइयों ने किया हंगामा
हंगामे के बाद दरोगा को बाजपुर सीओ ऑफिस से किया अटैच
गदरपुर। थाने में एक फिर नोक झोंक का मामला सामने आया है।पुलिस कांस्टेबल संजीव कुमार गश्त पर थे तभी भोला कॉलोनी में विधायक प्रतिनिधि रामपुर लिखी हुई एक अपाचे बाइक घूमती दिखी जिसे रोककर पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और बाइक सवार से कहा गाड़ी से संबंधित कागजात लेकर थाने आ जाओ और गाड़ी को थाने ले आए जहां बाइक सवार की ओर से आए परमजीत सिंह पम्मा और उपनिरीक्षक के बीच नोकझोंक हो गई जिसकी सूचना मिलने पर दर्जनों भाजपाइयों ने थाना अध्यक्ष राजेश पांडे का घेराव किया और थाना अध्यक्ष राजेश पांडे से कहा कि नोकझोंक करने वाले उपनिरीक्षक चंद्र सिंह को थाने से हटाया जाए। उनका रवैया ठीक नहीं है उनके द्वारा पूर्व में भी आम जनता और जनप्रतिनिधियों से नोकझोंक के मामले सामने आते रहे हैं थाना अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा है कि उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे भाजपाइयों को समझाया लेकिन विरोध कर रहे भाजपाइयों का कहना था कि उप निरीक्षक यहां से हटा दिया जाए तभी हम लोग थाने से जाएंगे थोड़ी ही देर में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी थाने आ पहुंचे और उच्च अधिकारियों से बात करके दरोगा को बाजपुर अटैच होने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद निपटा मामला
गदरपुर। देर रात थाना गदरपुर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने नोकझोंक करने वाले दरोगा को थाने से हटाने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा फोन पर एस एसपी मंजूनाथ टीसी से वार्ता कर मामले से अवगत कराया जिस पर एसएसपी द्वारा तुरंत दरोगा चंद्र सिंह को सीओ ऑफिस बाजपुर से अटैच करवा कर मामला शांत करवाया।