दुकानों को बचाने के लिए व्यापारियों का आंदोलन जारी, आज शाम निकलेगा मशाल जुलूस
रूद्रपुर। जी 20 की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों को खुश करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापारियों के किये जा रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि प्रशासन का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो इसके विरूद्ध अभी तो सिर्फ रूद्रपुर की कुछ मार्केट बंद हैं व्यापारी प्रदेश बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। यह बात व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने आज राममनोहर लोहिया मार्केट में व्यापारियों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन विदेशी मेहमानों का स्वागत करना चााहता है तो व्यापारी भी इसमें सहयोग करने को तैयार हैं। इसके लिए व्यापारी अपनी दुकानों के आगे फूलदार गमले, कालीन, तिरंगा झंडा भी लगा लेंगे। जिससे विदेशी मेहमान आकर्षित होंगे। लेकिन दुकानों को उजाड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री भुड्डी ने कहा कि अपनी दुकानें बचाने के लिए व्यापारी कल 16 मार्च को धरना स्थल पर खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की स्थानीय विधायक शिव अरोरा से वार्ता हुई है। उन उपर व्यापारियों का विश्वास है। शीघ्र ही समस्या का समाधान निकल जायेगा। श्री भुड्डी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार मार्ग चौडाई सीमित कर व्यापारियों की दुकानों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। इसके खिलाफ सारे व्यापारी एकजुट हैं। वार्ता के दौरान जिला महामंत्री निर्मल सिह हंसपाल, सुरमुख सिंह विर्क, उपाध्यक्ष सतपाल गाबा, सुरेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोरा, जिला मंत्री राजकुमार सीकरी, राममनोहर लोहिया मार्केट अध्यक्ष आशू ग्रोवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, वरिष्ठ व्यापारी सुरेन्द्र तनेजा आदि मौजूद थे। इधर आन्दोलित व्यापारियों का धरना प्रदर्शन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। आज भी लोहिया मार्केट, नेहरू मार्केट, विश्वकर्मा मार्केट तथा सुपर मार्केट पमरी तरह से बंद रही। इस दौरान युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कामरा, महामंत्री पवन गाबा, उपाध्यक्ष मनीष गोस्वामी, आकाश अरोरा, जोमी चांडा, जिम्मी बांगा, प्रभात नारंग, संदीप कामरा, अमित बांगा, जगदीश तनेजा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, मोनिका ढ़ाली, संजीव रस्तोगी, रविन्द्र गुप्ता, सुदर्शन शर्मा, रामप्रसाद, रईस अहमद,इंद्रजीत सिंह, अनमोल खुराना, बल्देव राज ग्रोवर, अमरजीत सिंह, नंद किशोर, श्याम धींगरा, दीपक धींगरा, मोइनुद्दीन, हरीश आहूजा, तिलक राज, अश्वनी कुमार, इदरीस, सुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र ग्रोवर, अनिल तनेजा, अजय कक्कड़, हरजीत सिंह, मनीष कालड़ा, विनोद ठुकराल, हर्ष रावल, विक्की रावल, हरीश पिन्नी, अनिल कक्कड़,राजा मदान, रमेश कालड़ा, प्रताप सिंह, सुशील गावा, नरेंद्र चावला, सुनील प्रजापति, केशव नारंग, करमजीत सिंह, अमरदीप सिंह, राजू जोशी, इस्लाम मियां, हरीश जोशी, जगवीर सिंह, रवि गुलाटी, गगन कालरा, प्रशांत, ललित मेहता, नेहरू मार्केट के जसवीर सिंह, अब्दुल रहमान, महेंद्र सिंह ,चिरौंजी लाल, प्रवेश सलमानी, प्यारेलाल मदान, सोहनलाल मदान, देवेंद्र बोरा, केदार प्रसाद, कलीम खान ,श्यामसुंदर तिवारी ,महेंद्र पाल, भगवानदास , जुल्फीकार, राजीव जलहोत्रा, बृजेश गुप्ता, मोहनलाल, अनिल चौहान , दीपिका बत्रा, सोहेल खान, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, बिट्टðू चौधरी ,भोला, विजय कुमार गुप्ता, किशन गुप्ता, गणपत नारंग, राजेंद्र जुनेजा, सुभाष मालाकार, महेंद्र पाल, भगवानदास, भास्कर तिवारी, नरेश पाल आदि सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।अदि मौजूद थे।