युवती की मौत के मामले में तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

0

सितारगंज। पुलिस ने बन्नाखेड़ा निवासी हरवंश सिंह की पुत्री प्रकाश कौर की मौत के मामले में तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकाश कौर 20 फरवरी को बघौरी के पास खेत में पेड़ से लटकी मिली थी। ग्राम बन्नाखेड़ा, बाजपुर निवासी हरवंश सिंह ने दर्ज कराये मुकदमे में आरोप लगाया है कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री प्रकाश कौर को उसकी महिला मित्र सुमन कौर निवासी ग्राम पिण्डारी ने फोन करके अपने घर सितारगंज बुलाया था। सुमन के फोन आने के बाद प्रकाश कौर अपने शैक्षिक दस्तावेज 19 फरवरी को घर से निकली। 20 फरवरी की सुबह जब घर नहीं लौटी। प्रकाश कौर व सुमन कौर का फोन स्विच आॅफ था। वह अपने पुत्र संदीप सिंह और भाई भजन सिंह के साथ प्रकाश कौर को खोजने सितारगंज में सुमन कौर के पास पहुंचे तो उसने बताया कि वह उसे 19 फरवरी की सायं वारिस मोटर्स के स्वामी मुजाहिद निवासी बघौरी के यहां यहां छोड़कर आ गयी थी । एक अन्य युवक अरमान ने बताया कि उसने प्रकाश कौर को मुजाहिद के गैरेज में देखा था। मुजाहिद दुकान से गायब था। उसकी पुत्री के दस्तावेज व मोबाइल उसकी दुकान में थे । हरवंश के अनुसार कोतवाली में गुमशुदी की जानकारी देने गया तो बघौरी में स्कूल के पीछे खेत के पेड़ में लाश लटकी होने की जानकारी मिली। हरवंश ने पुत्री प्रकाश कौर की हत्या की आशंका जताते हुए सुमन कौर, मुजाहिद और अरमान को नामजद किया है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.