युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर दी जान: कमरे में मिला सुसाईड नोट, युवती को ठहराया मौत का जिम्मेवार

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से सुसाई नोट भी मिला है जिसमें एक युवती का फोटो और मोबाइल नम्बर भी हैं। मृतक ने अपनी मौत के लिए उक्त युवती को जिम्मेवार ठहराया है। वहीं परिजनों ने उक्त युवती पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक किलाखेड़ा के ग्राम रतना मढैया निवासी 25 वर्षीय उमर अली पुत्र खलील अहमद यहां सिडकुल में नौकरी करता था। वह पिछले कुछ दिनो ंसे वह ट्रांजिट कैम्प में शमशान घाट रोड पर किराये के कमरे में रह रहा था। बीती शाम उसने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उमर अली का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी यहां आ गये। पुलिस ने कमरे से सुसाईड नोट भी बरामद किया है। जिसमें एक युवती का फोटो लगा हुआ है साथ ही मोबाइल नम्बर भी लिखा है। युवती रामपुर क्षेत्र की बतायी जा रही है फिलहाल वह भी रूद्रपुर में ही रह रही है। मृतक ने सुसाईड नोट में अपनी मौत के लिए युवती को जिम्मेवार ठहराया है। परिजनों ने भी युवती पर उमर अली की हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि कल दिन में भी उक्त युवती उमर अली के साथ उसके कमरे में थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोर्चरी में एसआई पूरन सिंह, एसआई धीरेन्द्र पंत, एसआई महिला नेहा ध्यानी, कुंदन सिंह भंडाारी, जगमोहन गौड़ के अलावा थाना केलाखेड़ा से एसआई एमएस बोहरा समेत अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहे।

मरने से पहले वायरल किया सुसाईड नोट
रूद्रपुर। मृतक उमर ने सुसाईड नोट आत्म हत्या से पहले ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था जिसमें उसने लिखा है कि उसे ट्रांजिट कैम्प में ही रहने वाली युवती ने उसे अपने जाल में फंसाया। वह उसे अपनी बातों में लाकर इस्तेमाल करती रही। वो जो कहती थी उसे करना पड़ता था। अगर मना करता तो मरवाने की धमकी देती। उमर अली ने लिखा है कि उक्त युवती के कहने पर ही वह मजबूर होकर रूद्रपुर आया। मना करने पर वह अश्लील फोटो वायरल करके फंसाने की धमकी दे रही थी। जब मन करता वह उसके कमरे पर आती थी। मना करने पर धमकियां देती थी। उमर ने सुसाईड नोट में लिखा है कि उक्त युवती ने उसकी जिंदगी बरबाद कर दी। उसने लिखा है कि जीते जी तो मुझे इंसाफ नहीं मिला शायद मरने के बाद मिल जाये।

परिजनों से कही थी दिल्ली जाने की बात
रूद्रपुर। मृतक उमर अली करीब एक साल पहले परिजनों से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह दिल्ली जाने की बजाय रूद्रपुर में रहने लगा। जिस कमरे में उसने फांसी लगायी है उसमें वह करीब 15 दिन पहले ही आया था। इससे पहले वह शहर में अन्य जगह किराये के कमरे में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि उमर अली घर पर कभी कभार फोन पर बात करता था लेकिन उसने कभी यह नहीं बताया कि वह रूद्रपुर में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.