नकल विरोधी कानून के स्वागत और हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी

0

रुद्रपुर (उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग व्यास के ग्राउंड में आयोजित नकल विरोधी कानून के स्वागत और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके हितों पर कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले और पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इन सभी मामलों की जांच बिठाई और जो सिंडिकेट इसके पीछे काम कर रहा था, उसका काकस तोड़ा। 60 से ज्यादा लोग आज जेल में बंद हैं। सरकार ने बात यहीं पर नहीं रोकी, यह सिंडिकेट दोबारा मुंह न उठाए इसके लिए प्रदेश में एक ऐसा नकल विरोधी कानून लाया गया जो देश का सबसे सख्त कानून है। उन्होंने कहा कि इस कानून में उम्र कैद तक का प्रावधान है। इसके साथ ही अगर कोई प्रतियोगी छात्र नकल में लिप्त पाया जाता है तो 10 वर्ष तक उसे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर को लेकर अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में आई जा रही है। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ही प्रतियोगी छात्रों के लिए बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.