लाखों की स्मैक सहित दो तस्कर दबोचे
हल्द्वानी । बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को लाखों रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, कानि. दिलशाद अहमद, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, अमनदीप सिंह, मुन्ना सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त दो नशा तस्करों रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा वार्ड 31 तथा शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डाॅक्टर पुत्र समीउद्दीन निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर के पास वार्ड 30 को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उन्हें इन्द्रानगर छोटी रोड से कुछ दूरी पर काबुल गेट के पीछे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक शौर्या गाँव भोजीपुरा जिला बरेली निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रिजवान उर्फ मंत्री एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना बन भूलपुरा व कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।