चोरी की बाइक सहित तीन शातिर दबोचे
नानकमत्ता। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक एवं मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों का पर्दाफाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शातिर अपराधियों पर नानकमत्ता थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों शातिर अपराधियों को न्यायालय में पेश करें किया जहां उन्हें जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस को बाऊली साहिब नानकमत्ता जाने वाले रास्ते पर बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल स्प्लेंडर आती दिखाई दी। पुलिस के वाहन को देख बाइक सवार मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस कड़ी पूछताछ के दौरान बाइक सवार कस्बा गढी पट्टðी निवासी नमित राणा पुत्र रजवंत राणा ने बाइक नगर कीर्तन के दिन अपने साथियों भूडा कैमोर थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी बसन्त कश्यप पुत्र शिवचरण, थाना खटीमा वार्ड नंबर 2 निवासी सज्जाद अंसारी पुत्र सहिद अंसारी के साथ चोरी करना व नंबर प्लेट को तोड़ देना तथा बेचने के लिए पीलीभीत को ले जाना बताया। इधर नमित राणा ने विगत दिवस नानकमत्ता गुरुद्वारा अस्पताल से कार का शीशा तोड़कर मोबाइल अपने साथी सज्जाद अंसारी, व बसंत कश्यप के साथ चोरी करना भी कबूला। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। नामित राणा की निशानदेही पर पुलिस ने नानकमत्ता के पीछे बगिया पर बने कमरे से बसंत कश्यप सज्जाद अंसारी को मय मोबाइल आईफोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इधर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी किस्म के हैं। नानकमत्ता थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इधर पुलिस इनका अपराधी इतिहास खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने तीनों शातिर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां उन्हें जेल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार, नवीन जोशी, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।