यूपी का तस्कर गिरफतार,लाखों की स्मैक बरामद
रुद्रपुर। किच्छा पुलिस और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक की डिलीवरी देने आए यूपी स्मैक तस्कर हत्थे चढ़ गया। उसके पास से 118 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। रविवार को किच्छा कोतवाली में सीओ ओम प्रकाश शर्मा व एसटीएफ सीओ सुमित पांडेय ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि शनिवार रात एसटीएफ व किच्छा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नशे के सौदागरों पर कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा। इसी बीच रुद्रपुर मार्ग इंटरार्क के पास एक संदिग्ध को दबोच लिया। सूचना पर एसटीएफ सीओ सुमित पांडेय भी मौके पर पहुच गए। संदिग्ध की तालाशी में दो पन्नियों में 118 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम बदन पाल पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम खुनम पोस्ट बिनावर जिला बदायूं यूपी बताया। पुलिस को बदन पाल के पास से बरामद मोबाइल से नशे के कारोबार में लगे कई लोगो के संबंध में भी अहम जनाकारी मिली है। पुलिस उनकी तालाश में जुट गई है। उन्होंने बताया कि नशे के सौदागर जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।
पुलिस टीम में एसटीएफ के एसआई विपिन चंद्र जोशी, ब्रजभूषण गुरुरानी कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, नवीन कुमार सहित किच्छा कोतवाली के एसएसआई सुनील सुतेडी, एसआई ओमप्रकाश नेगी, कॉन्स्टेबल दीपक बोरा शामिल थे।