मुठभेड़ में ईनामी बदमाश के पैर में लगी गोली,गिरफ्तार
हरिद्वार। सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। शुक्रवार सुबह सूचना मिले पर पुलिस बहादराबाद नहर पटरी पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिसकर्मी के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना 8ः30 बजे की है। सुबह बाइक पर सवार दो बदमाश हरिद्वार में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। बहादराबाद में नहर पटरी पर चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने चेतक कर्मियों पर फायर झोंक दिया। मुठभेड़ की सूचना पर क्षेत्र की तत्काल घेराबंदी की गई। एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसको अस्पताल भिजवाया गया है। एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये बदमाश की पहचान देवराज पुत्र मुरिया निवासी मौहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह, उज्जैन म0प्र0 के रूप में हुई। देवराज पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। 25 मई 2022 को रात्रि गश्त कर रहे कोतवाली रानीपुर के चेतककर्मी प्रीतपाल व विजयपाल द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने के दौरान उन बदमाशों द्वारा कॉंस्टेबल प्रीतपाल की आंख को गुलेल से घायल कर फरार हो गए थे। ऑपरेशन के बाद भी आंख ठीक न होने पर बाद में सिपाही को अपनी एक आंख गवानी पड़ी थी। इस मामले में पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि देवराज फरार चल रहा था। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के पश्चात जीडी अस्पताल पहुंकर घायल बदमाश के बारे में भी जानकारी ली और विधिनुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया।