लगातार बढ़ता जा रहा चोरों का आतंक: व्यापारी के घर से लाखों की नगदी और जेवर चोरी

0

रूद्रपुर। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरों ने आदर्श कालोनी में सरेशाम घर में धावा बोलकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सनातन डिग्री कालेज के सामने आदर्श कालोनी निवासी हर्षित पसरीचा पुत्र स्व. प्रेम सागर की मटके वाली गली में फैब्रिक वैली नाम से दुकान हैं हर्षित की मां आशा पसरीचा घर पर बुटीक का काम करती है। दिन में बुटीक का काम निपटाने के बाद वह शाम को बेटे का हाथ बटाने के लिए मटके वाली गली स्थित दुकान में आती है। बुधवार शाम को भी वह रोजाना की तरह शाम साढ़े पांच बजे घर में ताला लगाकर दुकान पर पहुंच गयी। रात साढ़े नौ बजे जब दुकान बंद करके घर पहुंची तो घर के मेन गेट और अन्दर गे गेट का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गये। घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त था और अलमारी में रखी 1 लाख 85 हजार की नगदी के अलावा करीब 13 तोला सोने के जेवर और करीब 25 चांदी के सिक्के गायब थे। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। आशा पसरिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों की तलाश के लिए आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
किच्छा। देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज के घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवर और नगदी उड़ा ली। घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। व्यापार मण्डल अध्यक्ष के घर चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष है। जानकारी के अनुसार उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज का रुद्रपुर मार्ग स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी में निवास है। बुधवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से गये थे। जब वह देर शाम घर वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट का कुंडा खुला देख कर उसके होश उड़ गए। चोर कुंडा काटकर ताला तक अपने साथ ले गए। अंदर घर खुला हुआ था। चोरो ने पूरा घर खंगाल दिया था। चोरों ने घर मे रखे सोने की चेन, दो अंगूठी और चांदी के जेवरात सहित 60 हजार की नकदी साफ कर दी। जब व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार अपनी पत्नी के साथ घर मे घुसे तो पुरे घर का सामान बिखरा हुआ था। शाम को चोरी की घटना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घर का निरीक्षण करने के बाद आस पास के सीसीटीवी खंगाले। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर क्षेत्र के बारे में भली भांति परिचित है। उनको पता था कि बजाज अपनी पत्नी के साथ शाम को प्रतिदिन अपने पुश्तैनी मकान में जाते है। इस दौरान घर मे कोई नही होता है। पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से गुस्साये व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर जल्द खुलासे की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.