सीएनजी सिलेंडरों से लदा ट्रक पलटा,लगी भीषण आग,चालक परिचालक फरार
दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
सुल्तानपुर पट्टी। नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर में बाल्मीकि मोड़ के समीप आधी रात सी एन जी सिलेंडरों से लदा एक ट्रक विद्युत पोल से टकराकर तेज धमाके के साथ पलट गया। इस दौरान गैस लीकेज होने के कारण उसमें भयंकर आग भड़क उठी। आग की लपटों ने ट्रांसफार्मर को भी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तमाम मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि लगातार गैस लीकेज होने के कारण बॉटलिंग प्लांट से टेक्नीशियन को मौके पर बुलाया गया है। उधर दूसरी ओर ट्रक के चालक व खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। अग्निकांड की भेंट चढ़ा सीएनजी लदा ट्रक काशीपुर से बाजपुर की ओर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक रात्रि लगभग 2ः30 बजे फायर यूनिट काशीपुर को सूचना मिली कि नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास सीएनजी गैस से लदा एक ट्रक संख्या यूपी 80 जीटी/2777 अनियंत्रित होकर पलट गया है और उसमें भीषण आग लग गई है। इस सूचना पर काशीपुर से फायर की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई लेकिन हालात अत्यधिक गंभीर देख बाजपुर से फायर की एक अन्य गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने लगभग 4 घंटे की अथक मशक्कत के बाद सीएनजी ट्रक में भड़की आग में बामुश्किल काबू तो पा लिया लेकिन आग बुझने के बाद भी गैस लीकेज बंद नहीं हो सका। लगातार गैस लीकेज होने के कारण अनहोनी की आशंका को देखते हुए बॉटलिंग प्लांट से टेक्नीशियन को बुलाया गया। अग्निकांड की घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। घटना के तत्काल बाद चालक एवं परिचालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं। अग्नि शमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि अग्निकांड की भेंट चढ़े ट्रक में लगभग 45 सिलेंडर लोड हैं जबकि चार सिलेंडर ट्रक में लगे पाए गए। घटना को लेकर प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद आने के कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अग्निकांड के घटना की गहन जांच पड़ताल जारी है।