कोतवाल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने खाया जहर

0

काशीपुर। जसपुर कोतवाल अशोक कुमार महिला के साथ शारीरिक दुष्कर्म के मामले में सस्पेंड कर दिए गए लेकिन जिस महिला ने कोतवाल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया उसने बाद में बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में अपने बयान बदल दिए। यही नहीं बल्कि अज्ञात कारणों के चलते बीती रात्रि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्म हत्या का सनसनीखेज प्रयास किया। घटना को अंजाम देते हुए महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। महिला को बेहद नाजुक हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर सेक्स स्कैंडल का मामला एक बार फिर से यहां सुर्खियों में है। ज्ञातव्य है कि काशीपुर निवासी एक महिला बीते 12 सितंबर को जसपुर कोतवाली में रवि कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गई। आरोप है कि वहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत शुरु कर दी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने कोतवाल की मंशा को भांप लिया। आरोप है कि 16 सितंबर को दोबारा कोतवाल अशोक कुमार ने महिला को अपने कमरे में बुलाया और रुपयों की डिमांड की। असमर्थता जताने पर पुलिस इंस्पेक्टर ने न्याय की गुहार लगाने कोतवाली पहुंची महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान महिला ने बड़े ही सफाई से पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। पीड़ित महिला ने देहरादून पहुंचकर डीजीपी को सबूत के तौर पर वीडियो दिखाएं और आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया। इस दौरान मामले की जांच किसी महिला अधिकारी से कराने के लिए उन्होंने जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को निर्देशित किया लेकिन इसी के वाद नाटकीय घटनाक्रम में पीड़िता ने अपना बयान वापस ले लिया। क्षेत्र में चर्चा इस बात की पुरजोर है कि मामला आम होने के बाद पीड़ित महिला पर पुलिस का दबाव काफी बढ़ गया माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने देर रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने घटना को अंजाम देते हुए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसे पुलिस के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट में पीड़िता ने क्या लिखा है अभी इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.