श्री सिद्धिविनायक मंदिर में चुघ ने की पूजा अर्चना

0

रुद्रपुर। गांधी कालोनी स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गणमान्य अतिथियों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सबके लिए मंगल कामना की। महोत्सव में भजन गायक अमन सावरिया, खुशी जोशी,अश्वनी श्रीवास्तव व कंचन नरूला आदि ने भजनों द्वारा श्री गणेश जी की महिमा का आईगुणगान किया। श्री चुघ ने कहा कि भगवान श्री गणेश की पूजा हर धार्मिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम होती है। उनकी कृपा से सभी मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से संपन्न होते हैं। उन्होंने गणेश महोत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से सम्पूर्ण क्षेत्र के निवासियों पर भगवान श्री गणेश का आर्शीवाद बना रहेगा। श्री चुघ ने कहा कि गणेश चतुर्थी से देश के अनेक राज्यों में गणेश महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाते हैं। जिसमे भगवान श्री गणेश की कार्यक्रम के प्रत्येक दिवस सुबह एवम सायंकाल पूजा अर्चना तथा आरती के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य राज्यों में श्रद्धालु गरबा कर महोत्सव को और अधिक आकर्षक बना देते हैं। उन्होंने कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें गणेश महोत्सव के अनेक कार्यक्रमों में भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने का शुभ अवसर मिला। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर श्री चुघ का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान संदीप आर्ट ग्रुप द्वारा कई आकर्षित झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस मौके पर नीरज त्यागी, रमेश जोशी, जीवन जोशी, सागर सिंह, रवि कुमार, भुवन लोहनी, अनिल देवल, शेखर जोशी, शंकर यादव, विजय देवल, पवन सिंह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, गोबिंद यादव, पवन यादव, हरीश कुमार, हिमांशु, रोहित, अरविंद, अंकित, दिनेश, गंगा सिंह, विक्की कन्नौजिया, सोनू, सुनील, संतोष सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.