रुद्रपुर में गैस रिसाव से दर्जनों लोगों की हालत बिगड़ी: अधिकारियों कर्मचारियों सहित 35 लोग हुए बेहोश,अमित शाह और धामी ने फोन पर ली जानकारी

0

रूद्रपुर। गैस रिसाव के बाद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी। गैस रिसाव में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। राहत और बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती हुए अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही वार्डवासियों का हाल जाना। बाद में जिलाधिकारी ने घटना स्थल का भी जायजा लिया और सिलेंडर को निस्तारित करने के बारे में भी पूरी जानकारी ली। बताया जाता है कि आजाद नगर/राजा कॉलोनी क्षेत्र में जहरीली गैस का रिसाव रात से ही होना शुरू हो गया था। रात में ही लोगों को दिक्कत भी महसूस होने लगी थी। लेकिन कॉलोनी के लोगों ने इसे नजरअंदाज किया और दरवाजा बंद कर सो गए। सुबह तक रिसने वाली गैस बड़ी आफत बन गई। कुछ लोगों का कहना है कि कबाड़ी तड़के चार बजे सिलेण्डर को कटवा रहा था तभी उसमें से गैस रिसाव होने लगा जिस पर कबाड़ी वहां से फरार हो गया। सुबह जब गैस के प्रभाव से लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को भी सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सिलेंडर को डिफ्यूज करने के प्रयास शुरू किये। घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इंसिडेंट रिस्पॉन्स टीम को एक्टिवेट किया गया और  पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबन्धन, फायर ब्रिगेड, एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 व मेडिकल की टीमों द्वारा 6.45 बजे घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किये गये। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त तथा एसएसपी मन्जूनाथ टीसी ने चिकित्सालय पहुॅचकर प्रभावित व्यक्तियों को दिये जा रहे उपचार व स्थिति की जानकारी ली तथा प्रभावित व्यक्तियों का हाल-चाल जाना। गैस के प्रभाव में आए 34 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया। गैस के प्रभाव में आये व्यक्तियों को श्वास लेने में परेशानी के कारण सभी व्यक्तियों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम से ऑक्सीजन देने के साथ ही डॉक्टर्स व पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा पूरी तत्परता से कार्य किया गया। गैस के प्रभाव में आने के कारण उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज सहित 9 व्यक्तियों को आईसीयू में भर्ती किया गया था, जबकि 25 व्यक्तियों को उनकी स्थिति के आधार पर सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था। वर्तमान में सभी व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त तथा एसएसपी मंजूनाथ टीसी तथा डिप्टी कमाण्डेण्ट रवि बधानी की देख-रेख में रेस्क्यूवर वसीम अली, उमेश सिंह नेगी ने प्रशासन के सहयोग से सिलैण्डर को शान्तिपूर्ण तरीके से डिस्पोज़ ऑफ किया। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित कबाड़ी के लिखाफ नियमानुसार मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कबाड़े की दुकान में गैस रिसाव के कारण मृत चूहों को जॉच हेतु आईवीआरआई बरेली भेजने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद के रिहायसी इलाकों में स्थित कबाड़ के गौदाम एवं दुकानों को रिहायसी इलाकों से दूर हटाकर उन्हें अन्यंत्रित शिफ्ट कराने के निर्देश पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दियें, तिाकि किसी तरह की कोई अनहोनी इन कबाड़ की दुकानों और गोदामों के चलते न हो। क्योंकि कई बार कबाड़ के रूप में इन गोदामों में ज्वलनशील और विस्फोटक यंत्र भी आ जाते हैं जिस कारण कभी भी बड़ा जानमाल का खतरा शहर को हो सकता है।

एसडीएम,सीओ सहित 35 लोग हुए बेहोश

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से जहरीली गैस रिसाव होने से दर्जनों लोगों की हालत बिगड़ गयी। घटना की जानकारी लेने पहुंचे कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा एसडीआरएफ के जवान भी बेहोश हो गये। हालत बिगड़ने पर 35 लोगों को जिला अस्पताल कराया गया। जिनमें से दस को आईसीयू में भर्ती कराया गया। बताया गया है ट्रांजिट कैम्प के आजाद नगर मोहल्ले में आज सुबह जब लोग उठे तो लोगों को गले में दर्द और खांसी की शिकायत होने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते मोहल्ले में कई लोग बेहोश हो गये। इसकी सूचना मिलने पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया। बचाव के लिए एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने जब छानबीन की तो पता चला कि एक कबाड़ी के गोदाम में रखे सिलेण्डर से गैस का रिसाव हो रहा था। तब तक भारी मात्र में गैस का रिसाव हो चुका था। गैस से मोहल्ले में कई लोगों की हालत बिगड़ चुकी थी। आनन फानन में लोग घरों को छोड़कर भागने लगे। एसडीआरएफ की टीम जब सिलेण्डर को निस्तारित करने के लिए ले जाने लगी तो एसडीआरएफ के जवानों की भी गैस के प्रभाव से तबियत बिगड़ने लगी। मामले की सूचना पर एसएसपी एसडीएम, सीओ भी मौके पर पहुंचे। गैस के प्रभाव से इन अधिकारियों की भी हालत बिगड़ गयी। हालत बिगड़ने पर सीओ, एसडीएम समेत 35 लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। 35 में 10 लोगों को आईसीयू में रखना पड़ा। अस्पताल में भर्ती कराये गये लोगों में एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंश बहादुर यादव,सीओ के गनर भुवन चन्द्र, ड्राईवर गणेश सत्याल,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, एसडीआर एफ के इंचार्ज बालम सिंह,एसडी आरएफ के चंदन बिष्ट,चंदन सिंह,फायरब्रिगेड,एसडी आरएफ प्रकाश मेहता के अलावा 45 वर्षीय रामवती पत्नी प्रेम शंकर, 31 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र  प्रेम शंकर, 28 वर्षीय सीमा पत्नी धर्मेन्द्र, 21 वर्षीय शीतल पुत्री प्रेम शंकर, 7 वर्षीय माही, 4 वर्षीय विशु, ढाई वर्षीय हर्ष 12 वर्षीय नितिन पुत्र महिपाल, 40 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी महेन्द्र पालशर्मा, विशाल , बबली देवी पत्नी सर्वेश, लक्ष्मी ,सचिन ,सलोनी, स्वाति, विकास,पूनम, सोनी ,मुकेश, शीला ,ज्योत्सना ,पंकज ,जोगराजे, राजवीर, ओमप्रकाश,अनीता,पुष्पा देवी, नितिन सहित 35 लोग शामिल है। हालत बिगड़ने पर कई लोगों को घटना सथल ही ऑक्सीजन देनी पड़ी। जिला अस्पताल में एडीएम वित्त डॉ ललित नारायण मिश्रा ,सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी ने लगातार स्थितियों पर नजर बनाये रखी। जिला अस्पताल में पीएमएस डा. आर के सिन्हा, फिजिशियन एमके तिवारी, डा. उदयशंकर, मैनेजर अजयवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी जुटे रहे जुटे रहे। फिलहाल सिलेंडर में कौन सी गैस थी, इसका पता नहीं चल सका है। इसका पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि क्लोरीन, अमोनिया या नाइट्रोजन गैस के रिसाव हुआ है। गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता,भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर सहित तमाम लोगों ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, उप जिलाधिकारी कौस्तुभआनंद मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज सहित सभी प्रभावितों का हालचाल जाना।

अमित शाह और धामी ने फोन पर ली जानकारी

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कबाड़ी के गोदाम मे ंरखे सिलेण्डर से जहरीली गैस रिसाव से पुलिस प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ ही दर्जनों लोगों लोगों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला प्रशासन एवं ट्रांजिट कैम्प के एसओ सुंदरम शर्मा से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही श्री शाह ने घायलों के बारे में भी जानकारी ली।  और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने अपनी जान पर खेल के क्षेत्र को बचाया उन सभी शाबासी दी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर सभी के हाल-चाल लिए।

गोदाम हटाने को किया प्रदर्शन

रूद्रपुर।आजाद नगर में घनी बस्ती के बीच स्थित कबाड़ के गोदाम में रखे सिलेंडर से जहरीली गैस रिसाव के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने पर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। गैस रिसाव होने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से कबाड़ के गोदाम हटाने की मांग की। लोगों का कहना था कि गोदाम की वजह से आये दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भविष्य में गोदाम की वजह से कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं  पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोदाम स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

प्रशासन ने खाली कराई बस्ती

रूद्रपुर। गैस रिसाव के बाद लोगों की जब तबियत तेजी से बिगड़ने लगी तो प्रशासन ने तत्परता दिखाकर बस्ती को खाली करा दिया। हालाकि कई लोग खुद ही बस्ती को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे थे। लेकिन कई लोग घरों में दरवाजे खिड़कियां बंद करके बैठे थे। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाकर 300 परिवारों वाले आजाद नगर वार्ड नंबर चार को खाली कर दिया। फिलहाल कबाड़ी की तलाश की जा रही है। एडीएम ने कहा है कि अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी। कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.