खाई में गिरने से बची रोडवेज बस

0

लोहाघाट। 42 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस गहरी खाई में जाने से बच गई। बस को पहाड़ी से टकराने के प्रयास में दो यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 2994 रविवार शाम देहरादून से चली। सोमवार की सुबह 8ः15 मिनट पर बाराकोट ब्लॉक के संतोला के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। बस ने गति पकड़नी शुरू कर दी। चालक बसंत बल्लभ जोशी ने धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पास की पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई। पहाड़ी से टकराने के प्रयास में 42 वर्षीय राधा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी पिथौरागढ़ एवं 23 वर्षीय मयंक नेगी पुत्र सतपाल नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल को गंभीर चोटें आई हैं। आपातकाल 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएससी लोहाघाट लाया गया। घायलों के सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया वाहन में सवार 40 यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से पिथौरागढ के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.