मुख्य सचिव, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
देहरादून (उद ब्यूरो ) । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यभार संभालते ही नौकरशाही में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। इसकी शुरुआत उन्होंने सचिवालय में तकरीबन सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पदभार बदले गए हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु को मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 कार्यकाल का नौकरशाही में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। इनमे 21 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। मंगलवार देर रात शासन द्वारा जारी हुई सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं। आइपीएस अभिनव कुमार को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं चर्चित आईएएस स्वास्थ्य सचिव पद से पंकज पांडे की छुट्टी कर दी गई है। सचिव डा पंकज कुमार पांडेय से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व सूचना का पदभार वापस लेकर सचिव औद्योगिक विकास, खनन व आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, उच्च शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम एवं समाज कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से ग्राम्य विकास एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अवस्थापना विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन से वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए ग्राम्य विकास, राजस्व, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा दिया गया है।प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से गृह एवं कारागार वापस लेते हुए वन, पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का दायित्व सौंपा गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रमुख सचिव एल फैनई से प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण का पदभार वापस लेते हुए आयुक्त समाज कल्याण का पदभार दिया गया है।सचिव मीनाक्षी सुंदरम से पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, खनन, विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से शहरी विकास, आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेकर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद, कृषि एवं कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।सचिव नितेश कुमार झा से तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लेकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव राधिका झा को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी से कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव परिवहन का पदभार दिया गया है।सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण निर्माण वापस लेकर उन्हें ग्राम्य विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले और आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव सौजन्या को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का पदभार वापस लेकर सचिव पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, सहकारिता, निदेशक दुग्ध विकास तथा निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव रविनाथ रमन से राजस्व, आबकारी एवं वन वापस लेकर विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा का दायित्व दिया गया है। डा. रंजीत सिन्हा से परिवहन एवं पुनर्गठन वापस लेकर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है।सचिव हरि चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। सचिव चंद्रेश यादव से आयुष एवं आयुष शिक्षा व श्रम वापस लेकर पुनर्गठन तथा संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव विजय कुमार यादव से वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का जिम्मा वापस लिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण का जिम्मा वापस लेकर सैनिक कल्याण तथा राजस्व का जिम्मा सौंपा गया है।