चोरी के सामान सहित एक दबोचा
हल्द्वानी। मनोज भट्ट पुत्र रमेशचंद्र भट्ट निवासी चीनपुर फेस-3 क ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि पांच जनवरी को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से 1 मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस टीम द्वारा कटघरिया चैक से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज को मुकदमा उपरोक्त में चोरी के 1 मोबाइल व अन्य सामान सहित अंतर्गत धारा 380/454/ 411 भादवि में गिरफ्रतार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद मोबाइल बरामद, इलेक्ट्राॅनिक प्रेस, इरमसन रोड़, चार्जेबल लालटेन बरामद हुई। अभियुक्त डासना जेल से पेरोल पर रिहा हुआ है। पूर्व में 2 मुकदमे में गाजियाबाद ळत्च् से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल विरेंद्र रावत, नरेन्द्र राणा, सोबन रहे।
हजारों की नकदी और अवैध शराब सहित महिला गिरफ्रतार
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखानी थाने की एसआई मंजु ज्याला, सुमन, पूनम व जगदीश राठौर द्वारा आम्रपाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आम्रपाली हाइवे किनारे से अभियुक्ता शशिकिरण पत्नी पूरन चंद निवासी नाथूपुर पाडली थाना मुखानी के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब-खाम व शराब बेचे हुए 79,300 रुपए बरामद किए गए। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 60 (क) से अवगत कराते हुए थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी में जेल जा चुकी है। इसके खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा।