दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। दहेज उत्पीड़न के चार अलग-अलग मामलों में लोभी ससुरालियों ने लाखों की नगदी व कार की मांग ना पूरी होने पर विवाहिताओ को मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। यही नहीं बल्कि एक विवाहिता का उसकी मर्जी के बगैर गर्भपात कराते हुए मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के सभी चारों मामलों में कुल 19 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दहेज उत्पीड़न के पहले मामले में मोहल्ला नई बस्ती पीएम हाउस के पीछे कटोरा ताल निवासी मोहम्मद हबीब की पुत्री शजिया ने बताया कि वर्ष 2017 की 25 मार्च को उसका निकाह बरवाला मजरा रामपुर दोराहा प्रेम वंडरलैंड के सामने जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नासिर साबरी नामक युवक के साथ संपन्न हुआ। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक बीते लेकिन इसके बाद पति नासिर साबरी, सास साबरी, जेठ जाकिर, जेठानी मैंसर जहां, जेठ मतलूब, मकसूद, शाकिर, देवर नाजिम व ताहिर आपस में एक राय होकर 5 लाक रुपयों की नकदी व कार के लिए उसी बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान कन्या पक्ष द्वारा गणमान्य लोगों को लेकर समझौते का भी प्रयास किया लेकिन लोभी ससुरालियों पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने खुद को मंसूबे में कामयाब ना होता देख विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने सभी 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी मोहम्मद रफी की पुत्री नेहा परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 की 8 अगस्त को उसका निकाह राशिद नामक युवक से संपन्न हुआ। नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद 10 लाख रुपयों की नकदी व कार के लिए उसे पति सास जेठ व देवर द्वारा बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर लोभी ससुरालियों ने उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति राशिद पुत्र सलामत जान सास रानी जेड आशीष तथा देवर शादाब के विरु( दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में मोहल्ला गौतम नगर निवासी स्वर्गीय विजयपाल सिंह की पुत्री चित्रा रानी ने बताया कि वर्ष 2019 की 12 मई को उसका विवाह अंबा विहार काशीपुर निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय राजू की साथ संपन्न हुआ। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से पति आशीष सागर, सास अवलेश देवी तथा नंद रूबी द्वारा उसका बुरी तरह उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में मोहल्ला पक्का कोट निवासी स्वर्गीय भगवान स्वरूप की पुत्री निधि ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति रवि कुमार देवर )षि तथा साथ उषा देवी द्वारा उसकी मर्जी के बगैर जबरन गर्भपात कराया गया। विवाहिता का आरोप है कि उपरोत्तफ तीनों द्वारा उसे शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने बताया कि उसकी शादी को लगभग 5 वर्ष हो गए। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के सभी चारों मामलों में तहरीर के आधार पर कुल 19 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।