बाॅलीवुड सितारों के साथ उत्तराखण्ड के कलाकारों को भी हुनर दिखाने का मौका
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे
देहरादून । अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बाॅलीवुड निर्देशकों और निर्माताओं व अभिनेताओं द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए आने से हम बहुत खुश हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं। हम इसमें लगातार सुधार के लिए प्रयासरत हैं। उत्तराखण्ड में लगातार फिल्म की शूटिंग होने से यहां के सुन्दर वादियों को देखकर पर्यटक यहां की ओर आकर्षित होंगे। जिसके परिणामस्वरूप हमारे कुशल युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।य् पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, फ्उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह के रूप में विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म गंतव्य के रूप में राज्य को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएंगे। य् फिल्म के लाइन निर्माता और द बज मेकर कंपनी के मालिक गौरव गौतम ने कहा, ‘प्रसिद्ध निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, वो अपनी शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, अतुल श्रीवास्तव और अभिनेत्री पल्लवी जोशी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 30 दिनों तक उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों पर चलेगी। जिसमें मिथुन दा के साथ उत्तराखण्ड के कलाकार भी अपना हुनर दिखा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून में होने के बाद मसूरी में चल रही है जिसके बाद ऋषिकेश में कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म के ज्यादातर भाग उत्तराखण्ड की वादियों में ही फिल्माया जाना है। इसमें बाॅलीवुड सितारों के साथ उत्तराखण्ड के कलाकारों को भी हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। इससे उत्तराखण्ड में रोजगार भी बढ़ा है। उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए गौरव गौतम ने कहा, फ्राज्य सरकार हमेशा से बहुत सहायक रही है। बाॅलीवुड निर्देशकों की उत्तराखंड में शूटिंग करने की जिज्ञासा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हमने प्रसिद्ध बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मेजबानी की, जो अपनी आगामी फिल्म ‘इंशाल्लाह’ के लिए स्थान चुनने के लिए यहां आए थे। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज कश्मीर फाइल्स के रविवार को मसूरी में कई दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर व डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने शूटिंग में हिस्सा लिया। लंढौर कैंटोनमेंट के सिस्टर बाजार में बनाए गए सेट पर सुबह से ही शूटिंग शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक चली। बीते शनिवार को भी शूटिंग होनी थी, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर शूटिंग नहीं हो पाई। संयुक्त सिविल चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सेवाय होटल पहुंचकर मिथुन चक्रवर्ती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। सीरीज के आगे की शूटिंग के लिए लाइब्रेरी बाजार के गांधी चैक में विशाल सेट तैयार किया गया है। उम्मीद है सोमवार को यहां शूटिंग होगी। बीतें दिनों मसूरी में अनुपम ने प्रख्यात लेखक रस्किल बांड से भी मुलाकात की। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर साझा की। इस दौरान अभिनेता ने उन्हें अपनी पुस्तक श्योर बेस्ट डे इज टू डेश् की प्रति भेंट की। रस्किन ने भी उन्हें अपनी आत्मकथा की प्रति दी। अनुपम ने लिखा मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इन दिनों मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म की शूटिंग देहरादून के राजपुर रोड स्थित जाखन में चल रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह करीब दो हफ्ते तक शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। इस फिल्म के दून, मसूरी, ़ऋषिकेश और हरिद्वार में कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।