नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के तीन आरोपी दबोचे

0

पकड़े गये आरेापी 70 लाख की ठगी को दे चुके हैं अंजाम
हल्द्वानी (दर्पण संवाददाता)। नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की लेकर धोखाधडी करने का एक मामला सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। करन सिंह बोरा पुत्र दान सिंह बोरा निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी ने पुलिस में तहरीर दी कि इनके द्वारा भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुत्तिफ प्रमाण पर देकर उसको छला गया है। जिस सम्बन्ध में धारा 420/468/471/120बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कराया गयौ। पुलिस ने जांच के बाद अभियुत्तफ अंशू मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष अभियुत्तफगणों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी कराया गया। अभियुत्तफगणों का पता स्थाई न होने के कारण धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही नहीं की जा सकी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुत्तफगणों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया गया है। अभियुत्तफ रजत भुटानी पर 2500 रुपये तथा किरन व दीपा भुटानी की गिरफ्तारी हेतु 1500-1500 रुपये के ईनाम घोषित किये गये। इसके उपरान्त वर्तमान में प्रचलित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उत्तफ ईनाम घोषित अभियुत्तफों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपने बयान में यह बात स्वीकारी है कि लगभग 60-70 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है। पहली बार पकडे़ गये हैं। ठगी करके वह मलेशिया व दुबई भाग जाते थे। अभियुक्त पुनः विदेश भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुत्तफों में रजत भूटानी पुत्र वंशीलाल भुटानी निवासी हाल पता भगवान सहाय सैक्टर 17 नियर सैक्टर 16 की पुलिया प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर राजस्थान, दीपा भुटानी पत्नी रजत भुटानी, किरन आर्या पुत्री शंकर कुमार आर्या निवासी ग्राम जाडापानी पोस्ट व थाना कौशानी जिला बागेश्वर है। पुलिस को तीन मोबाइल व तीन पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौर, दीपक अरौरा, जितेन्द्र कुमार, अरुण राठौर, वीरेन्द्र चैहान, महिला कांस्टेबिल पूजा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.