गूलरभोज रोड पर अतिक्रमण को लेकर जनहित याचिका की तैयारी
गदरपुर। गूलरभोज रोड पर आए दिन लगने वाले जाम ने क्षेत्रीय जनता व्यापारियों, किसानों और दुकानदारों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। नगर के चर्चित अधिवत्तफा आरपी सिंह एडवोकेट ने जल्द ही गुलरभोज रोड पर बढ़ते हुए अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किए जाने की बात कही है। बता दें कि वर्तमान में गदरपुर का प्रमुख गूलरभोज रोड अतिक्रमण की जबरदस्त मार का सामना कर रहा है। मार्ग के दोनों तरफ जहां कुछ दुकानदारों द्वारा नालियों से काफी बाहर तक अपने सामान को रखा जाता है तो तमाम स्थानों पर बेतरतीब तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों, फड़, खोखा एवं ठेली कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण से गुलरभोज रोड की शक्ल को बिगाड़ कर रख दिया है। अगर बात करें तो गूलरभोज मोड़ तिराहे से लेकर ब्लाॅक मोड़ तक कई स्थानों पर नालियों से बाहर हुआ अतिक्रमण गूलरभोज रोड की बदहाली को बयां कर रहा है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी कई बार गूलरभोज रोड की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने का अनुरोध किया गया है लेकिन उनके कानों पर भी कभी जूं नहीं रेंगी है। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कभी कबार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन उसके कभी भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए है। अभियान महज खानापूर्ति तक सीमित होकर रह जाता है क्योंकि नालियों के बाहर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है लेकिन गुलरभोज रोड की तरफ उनका भी ध्यान नहीं जाता है जिससे दिन प्रतिदिन गूलरभोज रोड की हालत बद से बदतर होती जा रही है। तमाम फड़, ठेले एवं खोखे वाले नालियों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में नगर के चर्चित अधिवत्तफा आरपी सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में गूलरभोज रोड के दुकानदारों से नालियों से बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करने की अपील की गई है। प्रेस को दिए गए बयान में अधिवत्तफा आरपी सिंह द्वारा जल्द ही हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर गूलरभोज रोड पर बढ़ते हुए अतिक्रमण पर रोक लगाने की बात कही जा रही है, जिससे दुकानदारों में हलचल मच गई है और चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया हैै। समय रहते गूलरभोज रोड के दुकानदारों ने अतिक्रमण के मामले में प्रभावी तरीके से कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं जब उनको बीते 18 दिसंबर 2017 का वह मंजर गुलरभोज रोड पर भी देखने को मिलेगा जिसमें हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आए फैसले के बाद प्रशासन की टीम द्वारा पूरे दमखम के साथ नगर के मुख्य मार्ग में सकैनिया मोड़ से ठंडी नदी के पुल तक मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाया गया था जिसमें व्यापारियों को करोड़ों रुपए की क्षति का सामना करना पड़ा था।