महिला कांस्टेबल से मारपीट में तीन गिरफ्तार

0

रूद्रपुर। पुलिस ने महिला कांस्टेबल से गाली गलौज कर मारपीट के मामले में दो महिलाएं समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद कोतवाली पुलिस को भूतबंगला से सूचना मिली थी कि एक महिला घर में जबरन रहने की जिद कर रही है। इस पर रम्पुरा चैकी से दो पुलिस कर्मी और कोतवाली से महिला कांस्टेबल मौके पर पहंुचे। वहां पर महिला कांस्टेबल ने महिला को अपनी बात कोतवाली में चल कर करने को कहा। इसी दौरान महिला अपने तीन साथियों के साथ महिला कांस्टेबल से उलझ गई। आरोप है कि तीनों ने महिला कांस्टेबल से गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरु कर दी। किसी तरह साथ गये पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया। बाद में सूचना पर कोतवाली से और पुलिस ने मौके पर पंहुच तीनों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि महिला कांस्टेबल लीला आर्या की शिकायत पर आरेापित बबलू,उसकी पत्नी मरीयम और फरहा के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकप्रा दर्ज कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।उधर सूत्रों की माने तो महिला कांस्टेबल केे साथ हो रही मारपीट के दौरान साथ में गये कांस्टेबलों की कार्रवाई प्रणाली को लेकर चर्चा बनी हुई है।
बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
नानकमत्ता। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गांव से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार विगत दिवस ग्राम भूड़ झाला की पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया है कि उसकी पुत्री घर के बगल वाले कमरे में सोई थी। गांव का युवक रात्रि दस बजे बदनियत से घर में घुस गया। घर से दूर खेत पर उसकी लड़की का मुंह बंद कर जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। लड़की के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की तहरीर युवती की माता ने दर्ज कराई थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश देकर चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया।
चोरी की मोटर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
नानकमत्ता। चोरी की मोटर के साथ पुलिसस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पूरनगढ़ नौगजा निवासी हरि सिंह पुत्र सोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसके खेत से अज्ञात चोरों ने पानी की मोटर चोरी कर ली। हरकत में आई पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए ग्राम नौगजा निवासी संदीप राणा उर्पफ शंटी पुत्र ओमप्रकाश, ओंमकार पुत्र भगवान सिंह, ग्राम बिडोरा मझोला निवासी गौरव राणा पुत्र राजेंद्र सिंह राणा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पानी की मोटर को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया या उन्हें जेल भेज दिया।
खाते से उड़ाई चालीस हजार की नगदी
काशीपुर। सूर्या कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के खाते से साइबर ठगों ने चार बार में 40 हजार रुपयांे की नकदी पार कर दी। घटना के लगभग 9 माह बाद पुलिस ने भुत्तफभोगी के पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में प्रगति विहार काकरान थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी अनीता चैहान पत्नी मुकेश चैहान ने बताया कि उसका पति मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी में कार्यरत है। बीते 21 मार्च को जब उसका पति तीन-चार दिनों के लिए घर आया। इसी दौरान बैंक शाखा प्लेट नंबर 759 काजीबाग रामनगर रोड स्थित खाते से शातिर दिमाग ठगों ने चार बार में 40 हजार रुपयों की नकदी पार कर दी। पुलिस ने भुत्तफभोगी के पत्नी की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.