धर्म यात्रा महासंघ ने मांगो को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
काशीपुर। धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल को ज्ञापन सौंपकर गोवंशीय पशुओं के रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है। एसडीएम को सौंपे पत्र में धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि ऐतिहासिक चैती मेला मैदान स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर तथा मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर के आसपास खाली पड़े मैदान में कुछ लोग रात के अंधेरे में बछड़ों को खुले मैदान में छोड़ कर चले जाते हैं। पशुओं के चारा पानी व रखरखाव की माकूल व्यवस्था ना होने के कारण आवारा कुत्ते बेजुबान बकरों को मार डालते हैं। इसके अलावा चेट्टðी रोड से होकर गुजरने वाले वाहनों की चपेट में आकर कई बार गोवंश पशुओं की मौत होती है जो बेहद शर्मनाक है। धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि बीते 10 नवंबर को भी इस बारे में लिखित रूप में अवगत कराने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि शिकायत के लगभग 25 दिन बाद भी कार्यवाही ना होने के फलस्वरूप आज भी दर्जनों की तादाद में बछड़े चैती मेला मैदान में लावारिस घूमते देखे गए। धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने एक बार फिर से उप जिलाधिकारी से अपील किया है कि वह मामले का संज्ञान लेते हुए लावारिस विचरण कर रहे गोवंश पशुओं के ठिकाने का माकूल इंतजाम करें। ज्ञापन देने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल,एडवोकेट गुरविंदर सिंह चंडोक,महेश अग्निहोत्री,जीवेश कुमार, विवेक मिश्रा, एडवोकेट राघवेंद्र, गिरीश अग्रवाल,बाबा सम्राट गिरी, एडवोकेट धर्मेंद्र तुली पंडा, विकास अग्निहोत्री,एसपी श्रीवास्तव आदि थे।