हजारों की स्मैक के साथ एक दबोचा

दहेज उत्पीड़न में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले भर में चलाएं नशे के खिलाफ अभियान के क्रम में एक युवक को गश्ती पुलिस ने लगभग 90 हजार की स्मैक व 10 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया स्मैक कारोबारी वर्ष 2018 में डोडे आरोप में जेल जा चुका है। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि बांसफोड़ान चैकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने हौज वाली मस्जिद के पास से मोहल्ला अलली खा निवासी तौसीफ पुत्र मोहम्मद उमर को शक के आधार पर दबोच कर जामा तलाशी में उसके कब्जे से 13ः50 ग्राम स्मैक व 9730 हजार की नकदी बरामद किया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि बरामद इसमें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 90 हजार के आसपास है। पुलिस ने गिरफ्तार स्मैक तस्कर से जरूरी पूछताछ के बाद उसका 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया।
दहेज उत्पीड़न में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। पहले प्रकरण में पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला सिंघान निवासी सत्येंद्र शर्मा की पुत्री रिचा शर्मा ने बताया कि बीते 5 नवंबर को उसका विवाह संजय गढ़ रोड मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी श्यामवीर सिंह के पुत्र विपिन कुमार के साथ दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक बीते इसके बाद उसे 5 लाख रुपयों की नकदी व स्विफ्ट कार के लिए ससुरालियों द्वारा बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच कन्या पक्ष ने तमाम बार समझौते का भी प्रयास किया लेकिन आरोपी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के पति विपिन कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह, ससुर श्यामवीर सिंह, सास राजेंद्री देवी एवं देवर नीरज सभी निवासी संजय गढ़ रोड मेरठ के खिलाफ धारा 498ए, 323,504,506 3/4 दहेज एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में ग्राम गढ़ी नेगी थाना कुंडा तथा हाल शत्तिफ नगर मोहल्ला महेशपुरा निवासी मुंशी राम सक्सेना की पुत्री अनीता सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2007 कि 1 अप्रैल को उसका विवाह मोहल्ला पक्का कोट निवासी नरेश कुमार के पुत्र सुमित सक्सेना के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे दहेज की खातिर पति द्वारा बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.