54 किलो गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार
हल्द्वानी । अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी संजय कुमार एवं चैकी प्रभारी टीपीनगर राहुल राठी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलबाबा वन बैरियर के पास वाहन संख्या सेन्ट्रो यूके 06 जी 3816 सवार दो व्यक्तिफयों को पकड़ा। उन्होने अपना नाम क्रमशः राजेन्द्र आर्या पुत्र बहादुर राम आर्या निवासी आवास विकास जगतपुरा और व मनोज कुमार पुत्र गंगाशरण निवासी आदर्श कालोनी घास मण्डी रूद्रपुर बताया। वाहन की तलाशी में कार के दोनो पिछले दरवाजे व पिछली सीट के कवर व कार की अगली सीटों के नीचे मोडिफिकेशन कर बनाये गये चैम्बर से कुल 39 बंडल गांजे ;मारजुवानाद्ध बरामद हुआ। बरामद माल का कुल वजन 54.600 कि0ग्रा0 निकला। अभियुक्तफगणों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्तफ कार संदीप साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर की है। संदीप साहनी व उसके भाई अनिल साहनी के लिए वह लोग यह गांजा उडीसा मलखानगिरी से गोलू नाम के आदमी से लेकर आये हैं। इससे पहले भी वह होली से पहले संदीप साहनी के लिए उडीसा के कई बार गांजा ला चुके है। संदीप साहनी इस काम के लिए रास्ते का खाना खर्चा एवं 40 हजार रुपये देता है और वापस माल सही सलामत लाने पर 25-25 हजार रुपये अलग से देता है। पकडे गये दोनों अभियुक्तफों के विरु( एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। संदीप साहनी व अनिल साहनी के विरु( कार्यवाही हेतु पृथक के पुलिस टीम का गठन किया गया है। अभियुक्तफगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी, अनिल टम्टा, हेमन्त कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, अनिल गिरी रहे। विवेचना उप निरीक्षक संजय बोरा कर रहे हैं।