काग्रेस का नारा रोजगार दो या सत्ता छोड़ो बहुत ही हास्यास्पद: भसीन

0

देहरादून। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ- देवेंद्र भसीन ने रोजगार के मुद्दे पर काग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि काग्रेस नेताओं का यह कदम सत्ता से बाहर रहने की कुंठा का परिणाम है। जहा तक रोजगार का सवाल है, तो वर्तमान में मुख्यमं=ी त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार रोजगार को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, जबकि काग्रेस के समय बेरोजगारी के कारण स्थिति बहुत ही दयनीय थी। डॉ-भसीन ने कहा कि काग्रेस का नारा रोजगार दो या सत्ता छोड़ो बहुत ही हास्यास्पद है। काग्रेस नेता युवाओं के प्रति संवेदनशील न होकर अपने राजनीतिक भविष्य व राजनीतिक रोजगार को लेकर चिंतित हैं। वे भूल गए हैं कि विधाानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष है और वर्ष 2022 में भी भाजपा भारी बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। काग्रेस नेता घटी, शख, थाली व कनस्तर ही बजाते रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी, अघ्र्द्धसरकारी, मनरेगा, उपनल, मुख्यमं=ी स्वरोजगार योजना, निजी क्षे= में रोजगार को लेकर वातावरण बनाने के साथ रोजगार के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने चुनौती दी कि काग्रेस अपनी सरकार के समय के रोजगार के दस्तावेज जनता के सामने लाए और भाजपा भी साढ़े तीन वर्ष में दिए गए रोजगार के पूरे आकड़े प्रस्तुत करेगी। इससे दूधा का दूधा और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इन साढ़े तीन वर्षाे के कार्यकाल में कोरोना संकट एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है और आज भी है। इसके बावजूद सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है, जबकि काग्रेस कोरोना को बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि काग्रेस नेता प्रदर्शन करें, इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे कोरोना की रोकथाम को जरूरी नियमों का उल्लघन कर जनता के जीवन से खिलवाड़ न करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.